18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे तो तेज बारिश में बह जाएगा गांव, भीलों का खेड़ा एनिकट पर फिर लगा गल्ला, पांच दिन पहले भी लगा था

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Drove hit Anikt in bhilwara

Drove hit Anikt in bhilwara

बागौर।

क्षेत्र की चांदरास पंचायत के भीलों का खेड़ा गांव स्थित एनिकट मे गुरुवार को फिर से गल्ला लग गया। पांच दिन पूर्व भी इस एनिकट पर गल्ला लगा था। जिसे ग्रामीणों ने जीसीबी की मदद से दुरुस्त करवाया था।

READ: छात्राओं को वितरित होने वाली साइकिलों के परिवहन में लापरवाही, कबाड़ की तरह वाहनों में भर रहे साइकिल, अभिभावक मैकेनिक के पास ले जाने को मजबूर

चांदरास सरपंच सुखदेव गुर्जर ने बताया कि सूचना पर मांडल पंचायत समिति से कनिष्ठ अभियंता सुनिल कुमार व्यास मौके पर पहुंचे। इन्होंने एनिकट की स्थिति का मौका निरीक्षण किया। ग्राम विकास अधिकारी हेमराज गुर्जर को एनिकट को तुरन्त दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर सरपंच सुखदेव गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी हेमराज गुर्जर, भैंरुलाल टेलर, भैरुलाल पारीक, रामलाल गुर्जर, घीसू खां मंसुरी सहित कई ग्रामवासी मोजूद थे।

READ: ढाई लाख किसानों के खेतों में नुकसान, मुआवजा केवल 11 हजार का, तहसीलदार की गलती का खमियाजा

गौरतलब है कि पांच दिन पहले भी इसी एनीकट पर गल्ला लग गया था। इसको ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी की मदद से पुन: दुरुस्त करवाया था। यहीं पर गुरुवार को फिर से गल्ला लग गया। इससे ग्रामीणों के हाथ पैर फूल गए। सूचना पर मांडल पंचायत समिति से कनिष्ठ अभियंता व्यास मौके पर पहुंचे तथ मौका निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारी को तुरंत एनिकट दुुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।

शिक्षकों की कमी से शिक्षण कार्य प्रभावित

पारोली। आमल्दा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 403 विद्यार्थियों का नामांकन है बावजूद इसके अंग्रेजी ,गणित और विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक का पद खाली चल रहा है वही लेवल फस्र्ट में अंग्रेजी और हिंदी के शिक्षक नहीं होने से विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था चरमराई हुई है।

पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र सिंह , कांग्रेस इकाई अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह एवं सरपंच शोभाग कंवर कानावत ने बताया कि विद्यालय में खाली पड़े शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है जल्द ही विद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा ।