
DTO will now handle the traffic park
भीलवाड़ा। जिला सडक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर विकास न्यास के ट्रैफिक पार्क को लेकर परिवहन विभाग के साथ एमओयू हुआ। इसी प्रकार वर्ष 2021 को नो रिफ्लेक्टर-नो वाहन थीम पर जिले को रिफ्लेक्टिव टेप महाअभियान के तहत सीएसआर- डीएमएफ टी के सहयोग से रिफ्लेक्टिव युक्त जिला बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिले में पुलिस लाइन के लिए एक अतिरिक्त एडवान्स लाइफ सपोर्ट एंबुलेन्स राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ से मंगाने का निर्णय लिया गया। खनन क्षेत्र सहित जिले में अपंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रोलियों के पंजीयन, बीमा एवं रिफ्लेक्टिव टेप के प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा की गई। बैठक मे नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा आदि ने सुझाव दिए। जिला परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अतिथियों को सडक सुरक्षा पेंटिग भेंट की।
वर्ष 2021 को नो रिफ्लेक्टर-नो वाहन थीम पर जिले को रिफ्लेक्टिव टेप महाअभियान के तहत सीएसआर- डीएमएफ टी के सहयोग से रिफ्लेक्टिव युक्त जिला बनाने का निर्णय लिया गया।
Published on:
13 Jul 2021 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
