
Dussehra today, Ranava Dahan will not be fireworks in bhilwara
सुरेश जैन
भीलवाड़ा।
दशहरा रविवार को मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते सामूहिक कार्यक्रम पर रोक तथा शहर में धारा १४४ के चलते सार्वजनिक रूप से रावण दहन का कार्यक्रम नहीं होगा। इस बार न कई फीट ऊंचा रावण दिखेगा और न ही आतिशबाजी का नजारा लिया जा सकेगा। नगर परिषद के अनुसार रावण दहन कार्यक्रम इस बार नहीं होगा। हालांकि जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि जिले में कहीं भी सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा, लेकिन लोग घरों में निजी तौर पर आयोजन कर सकेंगे।
मालूम हो, भीलवाड़ा में नगर परिषद की ओर से हर साल तेजाजी चौक, लेबर कॉलोनी स्कूल मैदान, पुर तथा सांगानेर में रावण दहन कार्यक्रम होता है। इसमें हजारों लोग आते हैं लेकिन इस बार कोरोना के चलते कार्यक्रम टाल दिए गए। दशहरे पर शहर में राम सेना की झांकी सजाई जाती है। राम-लखन जानकी के साथ हनुमान और वानर सेना की शोभायात्रा विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए तेजाजी चौक पहुंचती है। जहां राम-रावण में युद्ध होता है। यह नजारा इस बार नहीं दिखेगा। चारभुजा मंदिर से बैवाण भी नहीं निकलेगा। अग्रवाल समाज की ओर से वर्ष २०१३ से अग्रवाल उत्सव भवन में होने वाले दशहरे का आयोजन नहीं किया जाएगा।
.........
कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है इसलिए सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक है। इस बार रावण दहन की योजना नहीं है। जिला प्रशासन से स्वीकृति मांगी थी, लेकिन कोरोना तथा जिले में धारा १४४ लागू होने के कारण मंजूरी नहीं मिली।
सूर्यप्रकाश संचेती, अधीक्षण अभियन्ता नगर परिषद भीलवाड़ा
Published on:
25 Oct 2020 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
