scriptEarned from passengers for three months in the season, the chief manag | तीन माह सीजन में यात्रियों से कमा लिए, बस स्टैंड पर धैला तक खर्च नहीं करवा पाए चीफ मैनेजर | Patrika News

तीन माह सीजन में यात्रियों से कमा लिए, बस स्टैंड पर धैला तक खर्च नहीं करवा पाए चीफ मैनेजर

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 12, 2022 11:49:42 am

Submitted by:

Akash Mathur

- प्रवेश द्वार पर गडढ़ों से यात्रियों का स्वागत, मूलभूत सुविधाओं को तरसे यात्री

- टॉयलेट टूटे हुए, गंदे पानीे में मच्छरों की भरमार

- कलक्टर देते ध्यान, न जनप्रतिनिधियों को भान

तीन माह सीजन में यात्रियों से कमा लिए, बस स्टैंड पर धैला तक खर्च नहीं करवा पाए चीफ मैनेजर
तीन माह सीजन में यात्रियों से कमा लिए, बस स्टैंड पर धैला तक खर्च नहीं करवा पाए चीफ मैनेजर
धन-कुबेर की नगरी के बदहाल रोडवेज बस स्टैंड की आखिर सुध कौन लेगा। तीन माह में रोडवेज ने करोड़ों रुपए कमा लिए। लेकिन यात्रियों को सुविधा के नाम पर धैला तक खर्च तक नहीं किया। प्रवेश द्वार पर गड्ढ़ों से यात्रियों का स्वागत हो रहा तो प्लेटफार्म परिसर में भरे गंदे पानी में मच्छरों की भरमार से यात्रियों का दो मिनट बस स्टैंड पर बैठना दुश्वार हो रहा। इसके बावजूद रोडवेज प्रबंधन कुंभकर्णी नींद में है। न कलक्टर ने बस स्टैंड का दौरा कर यात्रियों की असुविधा को जाना।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.