
ED's action at the traders in bhilwara
भीलवाड़ा।
राजस्थान, गुजरात व मुंबई के बीच हीरे, सोना और नकदी लाने-ले जाने का काम करने वाले आंगडिय़ां व्यापारी के यहां प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके आधार पर भीलवाड़ा के गोल प्याऊ चौराहे पर कचौरी वाले के सामने एक भवन में रहने वाले आंगडिय़ां व्यापारी(ज्वैलरी का पार्सल डिलीवर करने वाले) के यहां से लाखों रुपए जब्त किए है। इस कार्रवाई से शहर में दिन भर चर्चा का विषय बना रहा तथा आंगडिय़ां का काम करने वाले लोग इधर-उधर हो गए।
सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व अहमदाबाद में एक आंगडिय़ां व्यापारी के यहां ईडी ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई थी। जांच के दौरान भीलवाड़ा का नाम भी सामने आने पर एक टीम को यहां भेजा गया। गुरुवार सुबह आई टीम ने ज्वैलर्स व्यापारी के ऊपर तीन मंजिला भवन पर टीम पहुंचते ही दूसरी मंजिल पर काम कर रहे एक व्यापारी को भी जांच के दायरे में लिया था। लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। टीम का पूरा शिकंजा आंगडिय़ां व्यापारी पर था। टीम ने खोजबीन के बाद वहां पड़ी करीब 50 लाख रुपए की राशि को जब्त कर अपने साथ ले गई। लेकिन इसकी अभी तक ईडी ने पुष्टी नहीं की है।
व्यापारियों का कहना है कि आंगडिय़ों की सर्विस सस्ती और भरोसेमंद होती है और सबसे बड़ी बात यह है कि ये पैसेंजर ट्रेनों व निजी बसें में आम लोगों की तरह सफर करते हैं। इस व्यापार को हवाला कारोबार भी कहा जाता है। इस तरह के काम में शहर के कई बड़े-बड़े व्यापारी व लोग जुड़े हुए हैं। एक आंगडिय़ा ने बताया कि आंगडिय़ों का काम पार्सल डिलीवर करना होता है। इसमें नकद, हीरे, सोना आदि होता है। मुंबई, गुजरात व राजस्थान तथा भीलवाड़ा में लगभग 600 आंगडिय़ा हैं। आंगडिय़ा रोज 3 से 10 करोड़ रुपए तक की ज्वैलरी और कैश इधर-उधर कर देते है। आंगडिय़ा ने यह भी बताया कि डीमॉनेटाइजेशन के बाद तो हालत और बिगड़ गए।
अब कैश डिलीवरी का ज्यादा काम नहीं रहा है। अब हवाला की तरह पे-इन, पे-आउट का काम हो रहा है। इस सिस्टम में क्लाइंट एक शहर में डिपॉजिट करके दूसरे शहर में कलेक्ट कर सकता है। देशभर में कहीं भी एक लाख रुपए का सामान डिलीवर करने का कूरियर रेट 250 से 300 रुपए तक है। आंगडिय़ा डिलीवरी के लिए बिल, परचेज ऑर्डर या सबमिशन लेटर वगैरह नहीं मांगते। डिलीवरी ऑर्डर सिर्फ जानकारों से लेते हैं।
Published on:
03 Aug 2018 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
