12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में पनप रहा अवैध कारोबार, पुलिस को देख उड़े होश

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
bhilwara

भीलवाड़ा। सुप्रीम कोर्ट के अादेश के बाद भी बजरी खनन और परिवहन जारी है। इसकी एक बानगी मंगरोप थाना इलाके में देखने को मिली, जहां पुलिस ने देर रात बजरी पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने अवैध बजरी के स्टॉक में काम में ली जा रही जेसीबी मशीन व ट्रक पर दबिश दी। पुलिस की छापेमार कार्रवाई में दो ट्रेलर, तीन ट्रक व एक जेसीबी मशीन बरामद की है।

बजरी माफियाओं में मचा हड़कम्प

मंगरोप थाना व बड़लियास चौकी पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कम्प मच गया। कई जगह लगे बजरी के स्टॉक के इर्द-गिर्द माफिया नजर नहीं आए। पुलिस की इस दबिश से बजरी माफियाओँ की नींद उड़ गई। अवैध बजरी के स्टॉक पर छापे मार कार्रवाई की इलाके में चर्चा का विषय बन गई।

बजरी का चल रहा था अवैध कारोबार

जानकारी के अनुसार गेंदलिया में काफी लम्बे समय से बजरी का अवैध कारोबार चल रहा था। मुखबीर से पुलिस को मामले की भनक लगी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मौके से दो ट्रेलर, तीन ट्रक व एक जेसीबी जब्त की है। ये सभी बजरी के स्टॉक में काम में लिए जा रहे थे। यहां बजरी का बड़ा नेटवर्क चल रहा था।

जेसीबी मशीन सहित कई वाहन जब्त

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध बजरी परिवहन पर दबिश दी गई। थाना पुलिस व बड़लियास चौकी प्रभारी मुकेश टेलर ने गेंदलिया में धार्मिक स्थल अन्नपूर्णा माता की भूमि पर अवैध बजरी स्टॉक पर दबिश दी, जहां के समय बजरी स्टॉक से वाहनों में बजरी भरी जा रही थी। इसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध बजरी स्टॉक पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को मौके से दो ट्रेलर, तीन ट्रक व एक जेसीबी मशीन मिली। इस सभी को जब्त कर मंगरोप पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर, मंगरोप पुलिस के एएसआई कन्हैया लाल, हैड कांस्टेबल गजराज मय जाप्ते के सुबह पांच बजे घटनास्थल गेंदलिया पहुंचकर वाहनों को जब्त किया गया है।