
6 करोड़ का सोना पहनकर कांवड़ लाता है ये शख्स, कभी कंदे पर लादकर बेचता था कपड़े
नोएडा। सावन का महीना शिवभक्तों के लिए खास होता है। इसके साथ ही शिव मंदिर और बाजार सज गए हैं। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। वहीं हर बार की तरह इस साल भी golden baba कांवड़ लेने के लिए निकल चुके हैं। इतना ही नहीं, गोल्डन बाबा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बने हुए हैं। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। जैसा कि गोल्डन बाबा के नाम से ही प्रतित होता है को वह इतना सोना पहनकर निकलते हैं कि उनका नाम ही गोल्डन बाबा पड़ गया है।
इतना सोना पहनकर निकले गोल्डन बाबा
गोल्डन बाबा इस साल 20 किलो सोना पहनकर निकले हैं। जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं, वह हर दिन 1.25 करोड़ रुपये भी खर्च करेंगे। दरअसल, गोल्डन बाबा अपने साथ करीब 300 लोगों को लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे हैं। इन सभी लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था का खर्च गोल्डन बाबा ही वहन करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार वह प्रति दिन सवा करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं।
1973 से पहनते आ रहे सोना
गोल्डन बाबा का कहना है कि सोने को इष्ट देवी-देवता माना जाता है और वह 1973 से ही सोना पहनते आ रहे हैं। जब सोने का मूल्य 250 रुपये तोला हुआ करता था तब वह तीन-चार तोले सोना ही पहनते थे। पहले वह गले में 9 से आठ किलो सोना पहनते थे, लेकिन गले की एक नस दबने की वजह से उन्होंने गले में सोना पहनना कम कर दिया है।
दिल्ली में करते थे गारमेंट्स का कारोबार
गोल्डन बाबा की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। उनका असली नाम सुधीर कुमार मक्कड़ है और ये मूलरूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं। एक समय था जब वह हरिद्वार की हर की पौड़ी पर चार-चार आने की माला और कपड़े बेचा करते थे। इसके बाद वह दिल्ली में गारमेंट्स का कारोबार भी किया करते थे। बताया जाता है कि जब उन्होंने अपना कारोबार बंद किया था तो उनका टर्नओवर डेढ़ सौ करोड़ का हुआ करता था। फिलहाल इनका दिल्ली के गांधी नगर की अशोक गली में आश्रम भी है।
गुरु ने दिया था नाम
गोल्डन बाबा का कहना है कि जब वह कारोबार किया करते थे तो उन्होंने कई गलतियां की। जिन्हें सुधारने के लिए ही उन्होंने संन्यास का रास्ता चुना। बाबा ने बताया कि हरिद्वार में उनके गुरु चंदन गिरी जी महाराज ने 2013 में उन्हें गोल्डन बाबा नाम दिया था।
इतना है सोना
एक निजी वेबसाइट के अनुसार, गोल्डन बाबा द्वारा बताया गया है कि उनके पास साढ़े तीन किलो की सोने की एक जैकेट है। इसके अलावा उनके पास 27 लाख रुपए की हीरे से जड़ी घड़ी, दसों उंगलियों में सोने की अंगूठी, बाजूबंद और सोने का लॉकेट है।
Updated on:
07 Aug 2018 11:54 am
Published on:
03 Aug 2018 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
