13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्ग महिला को धमकाकर सोने के तीन मांदलिए व तीस हजार लूटे

जालखेड़ा गांव में घर में घुसे लुटेरे वृद्धा को धमका कर मांदलिया और नकदी छीन भाग गए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news,Elderly woman robbed In bhilwara,  latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Latest news in bhilwara

जालखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात घर में घुसे लुटेरे वृद्धा को धमका कर मांदलिया और नकदी छीन भाग गए।

कंवलियास।

रायला थाना क्षेत्र के जालखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात घर में घुसे लुटेरे वृद्धा को धमका कर मांदलिया और नकदी छीन भाग गए। छीना झपट्टी में वृद्धा घायल हो गई। रायला थाना पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

READ: पद्मावती फिल्म के विरोध में भीलवाड़ा बंद, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे मकान में रह रही लादी बैरवा और उसका बेटा देर रात सोए हुए थे। तीन जनें दीवार कूदकर मकान में घुस गए। जिस कमरे में लादी सो रही थी। उसका अंदर से गेट बंद कर रखा था। खटखटा कर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही लादी को पकड़ लिया और तीन मांदलिया खींचने लगे। वृद्धा ने संघर्ष किया तो उसके साथ मारपीट कर दी।

READ: मकान के नीचे गोदाम में आग, दम घुटने से एक की मौत पांच झुलसे

इससे वह लूहलुहान हो गई। इस दौरान लुटेरे तीन मांदलिया और तीस हजार रुपए छीनकर भाग गए। लुटेरों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी। लुटेरों के जाने के बाद लादी ने शोर मचाया। इससे उसका बेटा और पडोसी जाग गए। आसपास लुटेरों की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं लगा। सूचना पर रायला पुलिस भी वहां पहुंची।

ग्रामीणों ने की लुटेरों की तलाश
घटना के बाद लादी ने शोर मचाया। इससे उसका बेटा और पडोसी जाग गए। मौके पर लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने अंधेरें में आस—पास लुटेरों की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं लगा। लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से निकल गए। ग्रामीण उन्हें काफी देर तक ढूंढते रहे।

घटना से ग्रामीणों में दहशत
जालखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात घर में घुसे लुटेरे वृद्धा को धमका कर मांदलिया और नकदी छीनने की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना के प्रति रोष जताते हुए पुलिस से घटना का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।