20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युतीकृत ट्रेक पर एक सप्ताह में दौड़ेगी पहली मालगाड़ी

मालगाड़ी से ट्रेक क्षमता की पूरी जांच के बाद अप्रेल में ही यहां यात्री गाड़ी संचालित की जाएगी

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Electrified trek in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

मालगाड़ी से ट्रेक क्षमता की पूरी जांच के बाद अप्रेल में ही यहां यात्री गाड़ी संचालित की जाएगी

भीलवाड़ा।
अजमेर-चित्तौडग़ढ़ रेलखंड में आदर्शनगर से डेट स्टेशन के मध्य इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाए के बाद अब इस मार्ग पर पहली इलेक्ट्रिक मालगाड़ी चलाने के लिए इलेक्ट्रिकल टीम को रेलवे की हरी झंडी का इंतजार है। नए विद्युतीकृत ट्रेक पर यात्री ट्रेन चलाने से पूर्व यहां इलेक्ट्रिक इंजन युक्त मालगाड़ी चलाई जाएगी। मालगाड़ी से ट्रेक क्षमता की पूरी जांच के बाद अप्रेल में ही यहां यात्री गाड़ी संचालित की जाएगी।

READ: कषि विज्ञान केन्द्र से खुलेगी पशुधन व खेती की नई राह

आदर्शनगर से डेट के मध्य पहली मालगाड़ी की तारीख रविवार से पहले घोषित हो जाएगी। डेट से उदयपुर के बीच विद्युतीकरण कार्य अभी पूरा नहीं होने से इलेक्ट्रिक ट्रेन डेट तक ही चलेगी। इसके बाद डेट से उदयपुर या अन्य स्टेशनों के लिए ट्रेनों को डीजल का इंजन लगा कर रवाना किया जाएगा।

READ: टरर फंडिंग को लेकर एटीएस के राडार पर भीलवाड़ा, दो माह से चला रखा था ऑपरेशन कुबेर, तब मिली सफलता

खामियों को दूर करने में जुटी टीमें
दूसरी तरफ ट्रेक पर स्पीड ट्रायल में सामने आई खामियों को दूर करने के लिए रेलवे की इलेक्ट्रिकल व तकनीकी टीमें ट्रेक पर नए सिरे से जुट गई है। इसी कारण यहां विद्यु़त केबलोंं में छोड़ा २५ किलो वॉल्टेज की सप्लाई को गुरुवार को रोक दिया गया। वही डेट स्टेशन पर कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिए बड़ी संख्या मेें श्रमिक जुटे हैं। यहां केबलों के जाल को लेकर हाइट की उभरी समस्या को दूर करने में तकनीकी अधिकारी जुटे हुए है।


बीएलओ निलम्बित, भीलवाड़ा लगाया
मांडलगढ़ क्षेत्र में मतदाता सूचियों के निस्तारण एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बूथ लेबल अधिकारी राकेश जीनगर को निलम्बित कर दिया गया। जिला निर्वाचन विभाग ने कल्याणपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राकेश जीनगर को कल्याणपुरा के भाग संख्या १५६ का बीएलओ लगाया था। बुधवार को जीनगर को निलम्बित कर दिया निलम्बन के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक प्रथम रहेगा।