27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला परिषद में गबन का मामला, पांच बैंकों से मांगी 10 खातों की जानकारी

संविदाकर्मी महिला ने आईडी का किया दुरुपयोग, रिश्तेदार व परिचित के खाते में डाले रुपएस्वच्छ भारत मिशन शाखा में कार्यरत थी

less than 1 minute read
Google source verification
जिला परिषद में गबन का मामला, पांच बैंकों से मांगी 10 खातों की जानकारी

जिला परिषद में गबन का मामला, पांच बैंकों से मांगी 10 खातों की जानकारी

भीलवाड़ा जिला परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन शाखा में कार्यरत संविदाकर्मी महिला की ओर से विभाग की एसएसओ आईडी से एसबीएम योजना में लाखों रुपए का गबन करने की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जिला परिषद ने पांच बैंकों को पत्र लिखकर 10 खातों की जानकारी मांगी है। इन खातों के माध्यम से 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक एसबीएम के खाते से आई राशि की जानकारी मांगी है।

इन बैंकों को लिखा पत्र
जिला परिषद की स्वच्छ भारत मिशन शाखा के अधिकारी ने जिला कलक्टर के निर्देश पर पांच बैंकों को पत्र लिखे है। इनमें एसबीआई में तीन खाते, आईसीआईसीआई बैंक में 2 खाते, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एक खाता, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में दो खाते, विजया बैंक (बडौदा बैंक) आरसी व्यास के एक खाते तथा एचडीएफसी बैंक से एक खाते का रिकार्ड मांगा है। एचडीएफसी बैंक में प्रिंस व्यास के खाते में लगभग 14 हजार 400 रुपए डाले गए है। इसके अलावा कितनी राशि और डाली है यह बैंक जानकारी जुटा रहा है।

यह है मामला
भ्रष्टाचार निरोधक अभियान से जुड़े कार्यकर्ता ने ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जयपुर को लिखित में शिकायत की। आरोप लगाया कि एसबीएम शाखा में संविदा पर कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर अंजली पंड्या ने अधिकारियों व कर्मचारी की जानकारी के बिना एसएसओ आईडी का दुरुपयोग कर परिजनों के खाते में राशि डाल गबन किया। संयुक्त निदेशक पवन कुमार ने भीलवाड़ा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए थे।