
भीलवाड़ा अतिक्रमण की सूचना पर पहुंची टीम, कानूनी राय के बाद होगी कार्रवाई
भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की टीम आजादनगर में अवैध निर्माण की सूचना पर मौके पर पहुंची, लेकिन न्यायालय का स्थगन होने से बैरंग लौट गई। अधिकारियों का कहना है कि कानूनी राय के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
आजादनगर क्षेत्र में मोखमपुरा के पास खाली जमीन पर पार्षद के अतिक्रमण करने की शिकायत जिला कलक्टर से की गई। कलक्टर ने न्यास सचिव को मौका देख कार्रवाई के निर्देश दिए। न्यास सचिव अभिषेक खन्ना के निर्देश पर अधीक्षण अभियन्ता योगेश माथुर, अधिशासी अभियन्ता रविश श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता अरविन्द व्यास, तहसीलदार वीवेक चौधरी व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जमीन पर स्थगन होने से कोई कार्रवाई नहीं की गई। माथुर ने बताया कि सोमवार को कानूनी राय के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है। इस मामले में पहले भी क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की थी। लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे चुनाव के दौरान अधिकारियों के व्यस्त रहने से अवैध निर्माण होने लगे है।
Published on:
29 Oct 2023 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
