मेजा फीडर की जमीन पर अतिक्रमण
भारतीय मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा।
भारतीय मजदूर संघ की ओर से सरकार जगाओ अभियान के तहत जल संसाधन विभाग कर्मचारी संघ, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ, भारतीय वन विभाग कर्मचारी संघ, जलदाय कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
भामसं के जिला मंत्री शैलेन्द्रसिंह राठौड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाष चौधरी ने बताया कि मांग पत्र में पीडब्ल्यूडी में नियमित श्रमिकों को पदोन्नत नहीं किया जा रहा है। सड़कों पर पेचवर्क पूर्व की भांति करने, वेतन विसंगति दूर करने, वर्दी भत्ते की राशि बढ़ाने, जल संसाधन विभाग में कार्य प्रभारी कार्मिकों भर्ती, चिकित्सा व्यय भुगतान, मेजा फीडर के लिए भीलवाड़ा के नजदीक 14 बीघा भूमि पर अतिक्रमण हटाकर जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों को डीएलसी दर पर भूखण्ड आवंटित करने समेत वनकर्मियों की कई मांगें रखी गई। 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन स्कीम व नेहरू खेलकूद प्रतियोगिता शुरू करने की मांग भी की गई। इस दौरान लक्ष्मणसिंह, बालू दरोगा, दूदा गुर्जर, लादूलाल वर्मा, शंकर माली, बालमुकुन्द उपाध्याय, जगदीश लौहार, बालू वैष्णव, गिरधर शर्मा, महेश चन्द्र व जगदीशचन्द्र माली उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज