19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली के बाद अब शादियों का सीजन रखेगा बाजार में रौनक

भीलवाड़ा. दीपोत्सव के बाद अब शादियों के सीजन शुरू होगा। बाजार को त्योहारी सीजन जैसी खरीदारी की उम्मीद है।

less than 1 minute read
Google source verification
दीपावली के बाद अब शादियों का सीजन रखेगा बाजार में रौनक

दीपावली के बाद अब शादियों का सीजन रखेगा बाजार में रौनक

भीलवाड़ा. दीपोत्सव के बाद अब शादियों के सीजन शुरू होगा। बाजार को त्योहारी सीजन जैसी खरीदारी की उम्मीद है। 24 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद भीलवाड़ा में मांगलिक कार्य शुरू होंगे। होटल इंडस्ट्री के अनुसार 90 प्रतिशत के करीब विवाह स्थल और वैंक्वेट हॉल बुुक हो चुके हैं, जो पिछले साल से 30-35 प्रतिशत से अधिक है।


सामाजिक व व्यक्तिगत स्तर पर शादियों पर खर्च में बढ़ा दिया। अब अधिक मेहमान बुला रहे हैं। कुछ जगह शादियों का सीजन तक शुरू देवउठनी से पहले ही शुरू हो जाएंगे हालांकि 18 नवंबर से ही शादियों की शुरुआत हो रही है। वेडिंग प्लानर्स के अनुसार मेहमानों की संख्या 800 से 1500 तक पहुंच रही है। महंगाई बढ़ने के कारण खर्चा पहले से कई अधिक हो रहा है। होटलों के मुताबिक, बिग बजट वेडिंग फिर से प्रचलन में है।


बाजार में फिर छाएगी रौनक
जैन समाज में भगवान का कल्याणक व शुभ मुहूर्त देखकर शादियां करने का चलन बढ़ा है। इसके कारण जैन समाज में अभी शादियों हो रही है। त्योहार के बाद फिर से बाजार में अच्छी-खासी भीड़ नजर आने लगी है।


फैक्ट फाइल
90 प्रतिशत से अधिक मैरिज, बैंक्वेट हॉल की हो चुकी है एडवांस बुकिंग मार्च 2024 तक के लिए।
18 प्रतिशत बढ़ गए हैं होटल बुकिंग के रेट्स, कई इवेंट का खर्च 40 प्रतिशत तक बढ़ा।
50 प्रतिशत अधिक महंगा हो गया है डेस्टिनेशन वेडिंग।
45 प्रतिशत से अधिक वेंडरों ने कहा कि रेट में वृध्दि के कारण खर्चा बढ़ा है।