
आकृति कला संस्था, यूनिटेड राउण्ड टेबल लेडिज सर्कल के सहयोग से शुक्रवार को जर्मनी, डेनमार्क, इटली से बीएपी यंग एम्बेसेडर कार्यक्रम के तहत राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का अध्ययन करने 7 महिला व 6 पुरुषों का विदेशी दल दो दिनों के लिए भीलवाड़ा आया है।

उनका राजस्थानी परम्परा के तहत तिलक, माला एवं लच्छा बांध कर स्वागत सत्कार किया।

संस्था के कैलाश पालिया ने बताया कि देवांशी गलुण्डिया ने जोशी परिवार का इतिहास एवं प्रमुख चित्रकारों की जानकारी दी।

शास्त्रीनगर की आकृति आर्ट गैलेरी में प्रसिद्ध फड़ चित्रकार सुरेश जोशी, राजेश जोशी, राजेश जांगिड़ ने सभी विदेशी मेहमानों को इतिहास की जानकारी दी।

कार्यशाला के माध्यम से कपड़े, प्राकृतिक रंग, व फड़ शैली चित्रण की लोक कथाओं के बारे में बताया।

इसके बाद मेहमानों ने फड पेंटिंग सम्बन्धी चित्र उकेरें। राउंड टेबल की पूजा गलुण्डिया ने बताया कि दल चितौड दुर्ग, औद्योगिक क्षेत्रों और सर्कल के गोद लिए राउप्रावि गणेशपुरा में विजिट करेगा।

वरिष्ठ चित्रकार मंजू मिश्रा, संध्या शर्मा, मीनू बेसवाल, राखी अग्रवाल, वसुधा लढ़ा, समता सुराण, काजल लुधानी, दीपिका पाराशर, अक्षी मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।