
Fair on Moni Amavasya in bhilwara
तिलस्वां।
प्रसिद्ध शिव धाम श्री तिलस्वां नाथ महादेव में मोनी अमावस्या पर सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दिनभर एक लाख की तादाद में दर्शनार्थियों के पहुंचने का अनुमान है।
बम बम भोले, हर हर भोले, तिलस्वां नाथ दरबार की जय आदि जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इससे वातावरण शिवमय हो गया। श्रद्धालुओं ने ललाट पर चंदन का तिलक, शिवजी के चित्र वाले टी शर्ट तो कोई शिवजी को रिझाने के लिए कुंड में डुबकी लगाकर परिक्रमा लगा रहा था। सैकड़ों की संख्या में मध्य प्रदेश व जिले के श्रद्धालु पैदल पहुंचे। महिलाओं ने पारस पीपल की पूजा कर 101 परिक्रमा लगाई। मंगला आरती के बाद ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जो देर रात तक चलता रहेगा।
पुजारी सांवरिया पाराशर ने बताया कि तिलस्वा महादेव मंदिर महंत गोपाल लाल पाराशर के सानिध्य में पुजारी रमेश पाराशर पुजारी, आशू पाराशर आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान का पंचामृत अभिषेक कर पुष्पों का श्रृंगार किया गया । श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पर चाय नाश्ता चाय नाश्ता वह भोजन के आदि के भंडारे लगाए गए।
ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़ ने बताया की मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री भगवान तिलस्वा नाथ के विद्वान पंडितों द्वारा अभिषेक करवाया गया।
तत्पश्चात हवन कुंड में देश की खुशहाली अमन चैन के लिए यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी गई। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेशचंद्र अहीर सहित कई लोग उपस्थित थे। सरपंच राजकुमार सेन ने बताया कि मेले में अस्थाई दुकानों पर श्रद्धालु व खदानों में काम करने वाले मजदूरों ने रोजमर्रा की जरूरत की चीजें खरीदी। पंचायत द्वारा सुव्यवस्थित द्वारा दुकानों को लगवाया गया।
Published on:
04 Feb 2019 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
