24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली किन्नर कर रहा था उगाही, असली ने निर्वस्त्र कर पीटा, सड़क पर घसीटा

शहर के पांसल चौराहे के निकट नकली किन्नर बनकर उगाही कर रहे शख्स को असली किन्नरों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की व निर्वस्त्र कर दिया। वहां तमाशबीन जुट गए। उसके बाद नकली किन्नर भाग गया। हालांकि प्रतापनगर थाने में किसी ने रिपोर्ट नहीं दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Fake eunuch was extorting, the real one was stripped and beaten, dragg

Fake eunuch was extorting, the real one was stripped and beaten, dragg

भीलवाड़ा. शहर के पांसल चौराहे के निकट नकली किन्नर बनकर उगाही कर रहे शख्स को असली किन्नरों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की व निर्वस्त्र कर दिया। वहां तमाशबीन जुट गए। उसके बाद नकली किन्नर भाग गया। हालांकि प्रतापनगर थाने में किसी ने रिपोर्ट नहीं दी।
सहायक उपनिरीक्षक राधाकिशन ने बताया कि एमएलवी कॉलेज रोड पर नकली किन्नर बनकर एक युवक उगाही कर रहा था। तभी दो-तीन किन्नर वहां पहुंच गए। युवक को पकड़ लिया। उसे निर्वस्त्र कर दिया। चप्पलों से पिटाई की व सड़क पर घसीटा। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। किसी ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। किन्नरों का कहना था कि उनके अधिकारी क्षेत्र में युवक फर्जी किन्नर बनकर उगाही कर रहा है। बधाइयां तक बटोर लाता है। इसकी जानकारी उनको मिली थी। वो नकली किन्नर बने युवक की तलाश कर रहे थे। नकली किन्नर बना युवक बाद में वहां से भाग गया। सूचना पर प्रतापनगर थाने से पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक असली-नकली दोनों जा चुके थे।