
Father rebuked ran son in bhilwara
भीलवाड़ा ।
जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर से अगवा बताया जा रहा बालक गुरुवार रात मांडल क्षेत्र में मिल गया। मांडल पुलिस को बालक ने बताया कि पिता ने उसे डाटा था। इसके चलते वह वहां से भाग गया।
करेड़ा थाने के चिलेश्वर निवासी जेठमल राव ने बताया कि उसके खिलाफ न्यायालय में मारपीट का एक मामला विचाराधीन है। इस मामले में उसकी न्यायालय में पेशी थी। वह अपने 11 साल के बेटे नरेश के साथ सुबह जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचा। नरेश पानी पीने के लिए कोर्ट गेट नंबर 4 स्थित होटल पर पानी पीने गया, जबकि वह न्यायालय में चला गया। इसके बाद नरेश लौटकर नहीं आया। जेठमल ने नरेश की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
नरेश बापूनगर स्थित मयूर पब्लिक स्कूल की कक्षा 5 में कक्षा का छात्र है। जेठमल ने इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दी, जिसमें अज्ञात लोगों पर नरेश को अगवा करने की आशंका जताई थी। उधर, अगवा बताया गया बालक नरेश मांडल में स्टेशन के पास एक ठेकेदार को मिल गया। उसने इसकी सूचना मांडल पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी दिनेश कुमावत स्वयं मौके पर पहुंचे और बालक नरेश को थाने ले गए। जहां बालक ने पुलिस को बताया कि वह हॉस्टल में रहकर पढ़ता है, लेकिन वह हॉस्टल में रहकर नहीं पढऩा चाहता था। उसने अपने पिता को यह बात कही तो उन्होंने उसे डांटा। इसी के चलते वह निकल गया था। इस बीच, सूचना मिलने पर परिजन मांडल थाने पहुंचे तथा बच्चे को सामने पाकर खुशी के आंसू नहीं रोक पाए।
वाहन टकराने के विवाद में दो गिरफ्तार
भीलवाड़ा. गायत्री आश्रम के निकट बुधवार रात वाहन के आपस में टकराने के विवाद को लेकर हुए झगड़े में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में शांति भंग करने के आरोप में अनिल जोशी व उसके भाई सुनील जोशी को गिरफ्तार किया गया।
Published on:
27 Jul 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
