भीलवाड़ा के हरणी महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक के नाम पर श्रद्धालुओं से 100 रुपए लेने का विरोध के बाद शनिवार शाम पुलिस प्रशासन व ट्रस्ट सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सहमति बनी कि किसी को भी मंदिर के गर्भगृह में जाने से नहीं रोका जाएगा व न शुल्क लिया जाएगा। इससे पूर्व मंदिर ट्रस्ट ने सुबह एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। इसमें व्यवस्थाएं बिगड़ने का हवाला देते श्रद्धालुओं को बाहर से ही जल चढ़ाने की व्यवस्था यथावत रखने की मांग की गई थी।
शनिवार शाम उपखण्ड अधिकारी ओमप्रभा व सिटी सीओ नरेंद्र दायमा हरणी महादेव मंदिर पहुंचे। व्यवस्थाओं का जायजा लिया व ट्रस्ट सदस्यों के साथ बैठक की। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट के साथ सहमति बनी है कि किसी भी व्यक्ति जाति, धर्म या ***** के आधार पर पूजा से वंचित नहीं किया जाएगा। सभी अंदर जाकर जल चढ़ा सकेंगे। रुद्राभिषेक के 100 रुपए लेने पर रोक लगा दी गई है। पार्षद शिवलाल जाट का कहना है कि अभिषेक के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। रुद्राभिषेक के लिए जो शुल्क लिया जाता है, वह मंदिर के विकास कार्य पर व्यय किया जाता है।
———–
एक साल का कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति
भीलवाड़ा. आजाद नगर स्थित दधिमथि मंदिर में दाधिच समाज न्यास की बैठक वीएस तिवारी व न्यास अध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई। न्यास मंत्री वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में दाधिच समाज की स्मारिका का संकलन व प्रकाशन करवाने, न्यास के चुनाव संबंधी चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी ने प्रस्ताव रखा की न्यास का कार्यकाल 1 वर्ष आगे बढ़ाया जाए जिस पर सभी ने सहमति दी। सामाजिक समरसता व अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिला मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा, गोपाल शर्मा, दुर्गेश शर्मा, ओमप्रकाश जोशी, वीरेंद्र शर्मा, कैलाश आचार्य उपस्थित थे।