20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस्टिव सीजन का आगाज कल से, मां लक्ष्मी के आगमन तक रहेगी माता की कृपा

भीलवाड़ा. नवरात्र से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन का माहौल शहर के बाजारों में नजर आने लगा है। एक तरफ नवरात्र के लिए ड्रेसेज व डांडिया की खरीद जोरों पर है तो दूसरी तरफ इस अवसर को भुनाने के लिए कई व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।

2 min read
Google source verification
फेस्टिव सीजन का आगाज कल से, मां लक्ष्मी के आगमन तक रहेगी माता की कृपा

फेस्टिव सीजन का आगाज कल से, मां लक्ष्मी के आगमन तक रहेगी माता की कृपा

भीलवाड़ा. नवरात्र से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन का माहौल शहर के बाजारों में नजर आने लगा है। एक तरफ नवरात्र के लिए ड्रेसेज व डांडिया की खरीद जोरों पर है तो दूसरी तरफ इस अवसर को भुनाने के लिए कई व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। टू व्हीलर व फोर व्हीलर के शोरूम सज गए हैं। तरह-तरह के मॉडल्स की कतार लग चुकी है। हर कम्पनी ने नए लुक, डिजाइन के स्कूटर्स, बाइक व कार लॉन्च की है। इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ज्वेलरी मार्केट में भी बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह सिलसिला धनतेरस और दिवाली तक जारी रहेगा।

नवरात्र के लिए बुकिंग
नवरात्र की शुरुआत से ही ऑटोमोबाइल मार्केट गुलजार हो जाता है। शुभ मुहूर्त में नया वाहन उठाने के लिए बुकिंग्स भी की जा चुकी है। ऑटोमोबाइल डीलर्स के अनुसार नवरात्र में कभी भी गाडिय़ां उठाई जा सकती हैं, लेकिन नवरात्र के पहले दिन की बुकिंग ज्यादा है। गत साल भी अच्छी खरीद हुई और इस वर्ष भी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी गुलजार है। हर आइटम पर ऑफर्स की बहार है तो वहीं कई पर डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। नवरात्र से दिवाली तक इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में बूम रहेगा।

------
ज्वैलर्स में होने लगी बुकिंग

सोना-चांदी के भावों में कमी आने से इन दिनों ज्वैलरी की बुकिंग की जा रही है। कम वजन में ज्वैलरी ज्यादा पसंद की जा रही है। दीपावली पर चांदी के बर्तन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
प्रशांत सिंघवी, सर्राफा व्यापारी

--------------
कपड़े में नए पेटर्न की मांग

फेस्टिव सीजन के शुरू होने का लोग इंतजार कर रहे हैं। नवरात्र से दीपावली तक तो बाजार में खरीदारी चरम पर रहेगी। कपड़ा बाजार भी अब चलने लगा है। रेडीमेड गारमेन्टस व्यापारी के यहां आने वाले नए पेटर्न के कपड़े की ज्यादा मांग की जा रही है। इसके अलावा अन्य उत्पाद की खरीद होगी।
बसंत गांधी, व्यापारी

---------------

फर्नीचर बाजार में आएगा बूम
फर्नीचर बाजार में नवरात्र के साथ ही बूम आने की संभावना है जो दीपावली तथा उसके बाद होने वाले शादी समारोह तक रहेगी। इसे लेकर अभी से नए-नए फर्नीचर के स्टॉक किए जा रहे हैं। लोगों की मांग के अनुसार भी फर्नीचर तैयार किए जा रहे है। कॉम्बो पैक के साथ ऑफर भी दिए जा रहे है।

अभिषेक अग्रवाल, व्यापारी