भीलवाड़ाPublished: Oct 14, 2023 09:15:48 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. नवरात्र से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन का माहौल शहर के बाजारों में नजर आने लगा है। एक तरफ नवरात्र के लिए ड्रेसेज व डांडिया की खरीद जोरों पर है तो दूसरी तरफ इस अवसर को भुनाने के लिए कई व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
भीलवाड़ा. नवरात्र से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन का माहौल शहर के बाजारों में नजर आने लगा है। एक तरफ नवरात्र के लिए ड्रेसेज व डांडिया की खरीद जोरों पर है तो दूसरी तरफ इस अवसर को भुनाने के लिए कई व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। टू व्हीलर व फोर व्हीलर के शोरूम सज गए हैं। तरह-तरह के मॉडल्स की कतार लग चुकी है। हर कम्पनी ने नए लुक, डिजाइन के स्कूटर्स, बाइक व कार लॉन्च की है। इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ज्वेलरी मार्केट में भी बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह सिलसिला धनतेरस और दिवाली तक जारी रहेगा।