27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन की धूम

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Festive season with Navratri in bhilwara

Festive season with Navratri in bhilwara

भीलवाड़ा।

नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन की धूम शुरू हो गई है। कई कम्पनियां ग्राहकों के लुभाने के लिए हर रोज नई घोषणा कर रही है। विशेष रूप से इस बार मोबाइल व ऑटोमोबाइल कम्पनियों की ओर से दुर्गाष्टमी, रामनवमी, दशहरे व धनतेरस की तैयारी कर रखी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कम्पनियों ने ढेरो ऑफर पेश किए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ रहा है। व्यापारी नए उत्पाद का स्टॉक कर चुके हैं। ऑटो मोबाइल मार्केट में लोग अग्रिम बुकिंग करवा चुके हैं। नवरात्र में दशहरे पर वाहन उठाने के लिए चार पहिया व दुपहिया वाहनों की बुकिंग की जाने लगी है।

नए फीचर के साथ नए उत्पाद
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एलइडी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन नए फीचर के साथ पेश किए गए। कपड़ा बाजार से जुड़े व्यापारी अभी ग्राहकों की नब्ज टटोलने में जुटे हैं। बाजार में बूम देखकर स्टॉक मंगवा रहे हैं। टीवी में कई तरह के ऐसे फीचर आने लगे हैं जो मोबाइल या इन्टरनेट से सीधे चला सकते है। मोबाइल का मजा अब टीवी पर भी ले सकते है।

युवाओं पर विशेष जोर
सीजन में नया कारोबार जमाने के लिए व्यापारी युवा वर्ग को ध्यान में रखकर उत्पाद लॉन्च कर रहे है क्योंकि 50 प्रतिशत खरीदारी युवाओं से जुड़ी है। सामान खरीदारी पर डिस्काउंट दे रहे हैं। एमआरपी पर 10 से 15 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं ताकि ग्राहकों को लुभा सके। खरीद पर गिफ्ट भी दे रहे हैं। उत्पादन की कीमत के आधार पर गिफ्ट तय किए गए। इसमें जैसे चांदी व सोने का सिक्का, मोबाइल, टी-टेबल सहित अन्य सामान शामिल है।


जीरो प्रतिशत पर फाइनेंस
प्रोडक्ट की कीमतें बढऩे के साथ ही बाजार में हर प्रोडक्ट पर जीरो प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा दे रहे हैं ताकि मध्यम वर्गीय भी इसका फायदा उठा सके। ऑफर दशहरे से दीपवाली तक उपलब्ध है। ऑनलाइन के बराबर कीमत पर हर तरह के मोबाइल उपलब्ध हैं।
हेमन्त कुमार, एचएमबी डिस्ट्रीब्यूटर्स


५ हजार तक की छूट
लेपटॉप व कम्प्यूटर व अन्य खरीद पर २ से ५ हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। डिस्काउंट पेटीम या अन्य भुगतान करने पर हाथों-हाथ मिल रहा है। होलसेल दर पर उत्पाद उपलब्ध हैं। कागज लाने की जरूरत और एक लाख रुपए तक के उपकरण फाइनेंस पर दिए जा रहे है।
आशीष न्याति, अंकित कम्प्यूटर


शत-प्रतिशत फाइनेंस सुविधा
सभी तरह की कम्पनियों के मोबाइल उपलब्ध है। इन सभी उत्पाद पर शत-प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। एक्सेंज ऑफर तक दिया जा रहा है। दुर्गाष्टमी, रामनवमी तथा दशहरें पर विशेष योजना चलाई जा रही है। युवाओं के लिए कई तरह के ऑफर दिए जा रहे है।
नरेश सुवालका, मिलन इन्टरप्राइजेज


हर मोबाइल खरीद पर स्कीम
बाजार में महंगे मोबाइल की खरीदारी में ईएमआई अहम है। ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीदने के लिए डेबिट व क्रेडिट कार्ड जरूरी है। लेकिन कई कम्पनियों ने बिना क्रेडिट कार्ड के ईएमआई पर मोबाइल खरीद सकते है। हर मोबाइल की खरीद पर पर्सनल फाइनेंस दिया जा रहा है। कई स्कीम दे रहे हैं। मोबाइल पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
रविडाड, फे्रन्डस मोबाइल


घर को करे रोशन
दीपावली पर घर को रोशन के लिए लाइट व इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद उपलब्ध है। उच्च क्वालिटी के स्वीच वायर व इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद पर स्कीम दी जा रही है।
रोहित जैन, जीडी एन्टरप्राइजेज


दीपावली तक विशेष ऑफर
रामनवमी व दशहरा पर्व के साथ दीपावली पर विशेष ऑफर दिए जा रहे है। सभी तरह के कैमरों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। शत-प्रतिशत फाइनेंस सुविधा पर सभी तरह के उत्पाद उपलब्ध है।
राजेश जैन, सोना सेल्स