रायला।
फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए वस्त्रनगरी आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। पूर्व में भी भीलवाड़ा जिले में फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। अब विजयदान देथा के उपन्यास पर आधारित एक फिल्म का निर्माण हो रहा है। जिसकी शूटिंग विशेषकर बनेडा में होगी। बनेड़ा तहसील फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है।
पिछले 3 दिनों से देवी दान देथा के उपन्यास पर फिल्म निर्माण करने वाले फिल्म निर्माता देदीप्यमान जोशी के साथ फिल्म प्रोड्यूसर आनंद सिंह राठौड़, कार्यकारी निर्माता अतुल गुप्ता, सहायक निदेशक भुवनेश माहेश्वरी, अतुल व्यास तथा फिल्म के मुख्य कलाकार संजय मिश्रा, शिखा मल्होत्रा और ललित परमू आदि बनेड़ा तहसील के हाथीपुरा में सूर्य महल बालेसरिया की नर्सरी, सुल्तानगढ़ के बड़ व बावड़ी, जवासिया बांध, जसवंतपुरा तालाब और अन्य गांव का निरीक्षण कर शूटिंग के लिहाज से लोकेशन देख रहे है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फिल्म निर्माता देदीप्य व भानु जोशी ने बताया कि फिल्म के शूटिंग के लोकेशन देखे जा रहे हैं। यहां के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है। निर्मित होने वाली फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश पर आधारित है। पूर्व में भी जोशी ने सांकल नाम से फिल्म बनाई थी। जिसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने का अवसर मिला और 15 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं।