22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्तिम चरण का मतदान आज

रायपुर, सहाड़ा व सुवाणा पंचायत समिति में मतदानजिला परिषद के वार्ड नंबर 4, 5, 7, 8, 9, 10, 12, 13 में मतदान

2 min read
Google source verification
Final Phase Voting Today in bhilwara

Final Phase Voting Today in bhilwara

भीलवाड़ा।
पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में तीन पंचायत समितियों रायपुर, सहाड़ा व सुवाणा में शनिवार को सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। इसके लिए 427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान जिला परिषद के आठ तथा पंचायत समिति के 49 सहित कुल 57 सदस्यों को चुना जाएगा। तीन लाख 5 हजार 719 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। शुक्रवार को सुबह तिलक नगर स्थित राजकीय पॉलोटेनिक
कॉलेज में अंतिम चरण के लिए नियुक्त मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, अतिरिक्तजिला कलक्टर शहर रिछपाल सिंह बुरड़क सहित अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मतदान दलों में शामिल अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष चुनाव कराएं। किसी के भी दबाव में नहीं आए। कोरोना काल चल रहा है, इसलिए कोविड-19 गाइडलाइन की पूरी पालना की जाए। बिना मास्क किसी को भी मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति न दें। सुवाणा, सहाड़ा व रायपुर के रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशिक्षण के बाद सभी मतदान दल इवीएम सहित चुनाव सामग्री किट लेकर सरकारी वाहनों से सुरक्षाकर्मियों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए दोपहर तक मतदान केन्द्रों तक पहुंच गए। रायपुर पंचायत समिति में जिला
परिषद के वार्ड नंबर 7, 8, सहाड़ा में 5, 9, 10 तथा सुवाणा में वार्ड नंबर 4, 5, 11, 12, 13 हैं। इनमें से वार्ड नंबर 11 में निर्विरोध चुनाव हो चुका। वार्ड नंबर 5 दो पंचायत समिति में बंटा हुआ है। अब कुल 8 वार्डों में ही जिला परिषद चुनाव होंगे। पंचायत समिति सदस्य के लिए जिला परिषद के वार्ड नंबर 11 में भी वोटिंग होगी।
हर बूथ पर सेनेटाइजर, मास्क की व्यवस्था
कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने हर मतदान केंद्र पर सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था भी करवाई है। बूथ पर मतदाताओं के प्रवेश से पहले हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे। सोशल डिस्टेंस की पालना करवाई जाएगी। कई बूथों पर दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए सफेद गोले भी बनाए गए हैं।
कहां-कितने मतदान केंद्र व मतदाता
पं.समिति सदस्य केंद्र मतदाता
रायपुर 15 108 77953
सुवाणा 19 203 138131
सहाड़ा 15 116 89619
कुल 49 427 305719