मांडल।
ब्यावर रोड पर धर्मस्थल पर आगजनी के विरोध में लोगों ने कुछ समय के लिए भीलवाड़ा ब्यावर मार्ग पर लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। मांडल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को माण्डल ब्यावर नेशनल 158 मार्ग पर धोला भाटा मार्ग स्थित एक धर्म स्थल अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ व आगजनी की सूचना पर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मौके पर भीड़ लग गई। भीड़ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मांंडल ब्यावर मार्ग पर जाम लगा दिया । जाम और आगजनी की सुचना पर माण्डल थानाधिकारी दिनेश कुमावत मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और लोगो को समझाइश कर जाम खुलवाया। वहीं अज्ञात के खिलाफ समाज द्वारा दी गयी रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।