
दमकल जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची उसमें डीजल खत्म हो गया तथा पानी भी थोड़ी मात्रा में ही था
पारोली।
अग्निशमन वाहन को हर समय मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अग्निशमन वाहन कर्मचारियों की लापरवाही की बानगी रविवार को रीठ गांव के एक घर में लगी आग बुझाने के दौरान देखने को मिली है। दोपहर को रतन लाल भील के घर में आग लग जाने की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों को विश्वास था कि दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया जाएगा लेकिन हुआ इसका उल्टा दमकल जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची उसमें डीजल खत्म हो गया तथा पानी भी थोड़ी मात्रा में ही था। ऐसे में आग के बढ़ते विकराल रूप को देखते हुए ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से मिलकर गांव के ही सुरेश खटीक के टैंकर मंगवाकर आग बुझाई। हर कोई आग बुझाने में मदद कर रहा था । मौके पर डीजल खत्म होने से अग्निशमन वाहन 2 घंटे तक खड़ी रहीं। भीलवाड़ा से दूसरी दमकल पहुंची उसमें से डीजल निकाल कर पहले आई अग्निशमन गाड़ी में डाला गया।
अग्निशमन वाहन में डीजल नहीं होने के मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। मौके पर मौजूद जागरूक ग्रामीणों ने अग्निशमन वाहन से डीजल निकालने और भरने का वीडियो और फोटो राजस्थान पत्रिका को भेजा है। रतन लाल भील के केलूपोश मकान मे लगी आग से हस्ती पाइप, लकड़ियां,चारा, कडप सहित अन्य घरेलू सामग्री जल गई। सूचना पर कोटडी थाना पुलिस और नायब तहसीलदार सुनील चौहान मौके पर पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया है। घटनास्थल पर सरपंच लाला राम भील, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, चंद्रभान सिंह ,शैतान सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
09 Apr 2018 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
