
रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट मंगलवार को चाय की थड़ी में घरेलू गैस सिलेण्डर में रिसाव से आग लग गई। इससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई।
भीलवाड़ा।
रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट मंगलवार को चाय की थड़ी में घरेलू गैस सिलेण्डर में रिसाव से आग लग गई। इससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस स्टैण्ड पर स्थित थड़ी पर गैस सिलेण्डर में रिसाव से आग लग गई। लपटों ने थड़ी पर लगी घास के झप्पर तक पहुंच गई। इससे यातायात प्रभावित हुआ। वहां सिलेण्डर फटने के अंदेशे से लोग दूर हो गए। इसकी सूचना दमकल को दी गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
दर्शन को आई महिला की कणकती चुराते पकड़ी गई दो महिलाएं
कोटड़ी कस्बे के चारभुजा मंदिर में दर्शन करने आई महिला की चांदी की कणकती चुराने का प्रयास करते हुए लोगों ने दो महिलाओं को पकड़ लिया। उनको बाद में कोटड़ी पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने उनको शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार चलानिया निवासी माया प्रजापत कोटड़ी चारभुजा के दर्शन करने आई थी। स्टैण्ड पर बस का इंतजार कर रही थी कि दो महिलाएं निकट खड़ी हुई थी। दोनों माया की कणकती चुराने का प्रयास करने लगी। इसकी भनक माया को लगी तो वह चिल्लाई। इस दौरान दोनों महिलाएं भागने का प्रयास करने लगी। इस पर लोगों ने पीछा करके दोनों महिलाओं को पकड़ लिया। सूचना पर कोटड़ी पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने कैलाशी ओड़ व भागुती ओड़ को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
गुलाबपुरा अजमेर राजमार्ग पर हरिपुरा चौराहे के निकट मंगलवार को बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। इससे कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम भी लग गया।
थानाप्रभारी रविन्द्रप्रतापसिंह ने बताया कि हरिपुरा चौराहे पर रणवो का खेड़ा निवासी रामकरण जाट बाइक से गांव से हरिपुरा चौराहे पर आ रहा था। सामने से आए बस चालक ने चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही रामकरण की मौत हो गई। पुलिस ने शव को गुलाबपुरा स्थित मोर्चरी में रखवाया।
Published on:
16 Jan 2018 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
