
कस्बे में रविवार रात घरेलू गैस सिलेण्डर से कार में रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। आबादी बस्ती के बीच घटना से अफरा-तफरी मच गई।
कोटड़ी।
कस्बे में रविवार रात घरेलू गैस सिलेण्डर से कार में रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। आबादी बस्ती के बीच घटना से अफरा-तफरी मच गई। आग से कार धूं-धूं करके जल गई। थानेदार और जाप्ते व ग्रामीणों की मदद से पानी की बल्टियां डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक वाहन जल गया। इस दौरान वाहन मालिक वहां से चला गया।
जानकारी के अनुसार खोलपुरा निवासी विक्रमसिंह कार में गैस भराने के लिए रेगर मोहल्ले में गए। वहां घर के बाहर घरेलू गैस से रिफिलिंग के दौरान कार में लग गई। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान निकट ही खेल रहे बच्चे वहां से भागे। आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। सिलेण्डर फटने के अंदेशे से कोई पास में जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। सूचना पर कोटड़ी थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह वहां पहुंचे।
थानेदार और जाप्ते व ग्रामीणों की मदद से पानी की बल्टियां डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक वाहन जल गया। इस दौरान वाहन मालिक वहां से चला गया। पुलिस क्रेन की मदद से कार को थाने लेकर आई। गौरतलब है कि कस्बे में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध से वाहनों में गैस भरी जा रही है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सड़क हादसे में टूटी जीवन की डोर
अजमेर राजमार्ग पर रायसिंगपुरा के निकट ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। रायला थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार मूलत: कोटा हाल माली खेड़ा (माण्डल) निवासी पन्नालाल धाकड़ फैक्ट्री में डिजाइनर है। काम करके वापस मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था। रायसिंगपुरा के निकट ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया। इससे पन्नालाल को एम्बुलेंस से रायला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
Published on:
26 Nov 2017 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
