22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

पहले लगाई तीन किमी दौड़ फिर दो हजार लोगों को कराया योगाभ्यास

भीलवाड़ा. योग गुरु स्वामी रामदेव के सानिध्य में शनिवार से तीन दिवसीय निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर की शुरुआत मुख्य डाकघर के सामने शान्ति भवन में हुई।

Google source verification

भीलवाड़ा. योग गुरु स्वामी रामदेव के सानिध्य में शनिवार से तीन दिवसीय निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर की शुरुआत मुख्य डाकघर के सामने शान्ति भवन में हुई। रामदेव ने योग की अहमियत बताई व योग-प्राणायाम का अभ्यास कराया। रामदेव ने बच्चों में शिक्षा, संस्कार व सामाजिक सरोकार की जरूरत बताई।

 

रामदेव ने कहा कि नेता दो कारण से योग करते हैं। अच्छी सेहत व राजयोग। अभी देश के 90 प्रतिशत नेता योग कर रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे शामिल हैं। रामदेव ने लोगों से पूछा-पीएम मोदी विदेश यात्रा के दौरान विमान में योग कर सकते है तो आप क्यों नहीं?
रामदेव इससे पहले सुबह पौने पांच बजे आरसी व्यास के मोदी ग्राउंड से दौड़ लगाते हुए तीन किमी दूर शिविर स्थल शांति भवन पहुंचे। 2000 से ज्यादा लोगों को योगाभ्यास कराया। लोग साढ़े चार बजे से शांति भवन पहुंचने लगे थे। इस दौरान सांसद सुभाष बहेडि़या मौजूद थे।
योग से बच्चे योगी, निरोगी एवं योद्धा बनेंगे
स्वामी रामदेव ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से बच्चे योगी, निरोगी एवं योद्धा बनेंगे। शनिवार शाम आदित्य विहार तेरापंथ नगर में विद्यार्थी चरित्र निर्माण एवं संस्कार शिविर में शहर के सैकड़ो बच्चों, उनके अभिभावकों सहित हजारों लोगों को योग किया। हलेड के मुकेश कुमावत की अगुवाई में मलखंब की प्रस्तुति दी। स्वामी के साथ मेवाड़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने योग का अभ्यास किया।
———————-
सलाह…सुझाव
– यज्ञ के बाद विभूति माथे पर लगाना शुभ होता है। नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।
– हर घर में रोजाना गाय के घी का दीपक लगाना चाहिए।
– योग से बीमारियां दूर होती है।
– जो योग व कर्म नहीं करते वे राक्षस, असुर तथा दानव हैं।
सुविधा व उपचार
– लोगों की सुविधा के लिए योग स्थल पर एलईडी लगाई गई।
– शिविर समाप्ति पर बाबा कुछ देर लोगों से मिले।
– बाबा के साथ लोग सेल्फी लेने के दौड़ते रहे।