
सोमवार को एमएलवी कॉलेज में मतगणना के दौरान बॉडी वार्न कैमरे की लॉन्चिंग करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा
भीलवाड़ा।
शहर में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस को 5 नए बॉडी वार्न कैमरे मिले हैं। इस कैमरे के तहत ड्यूटी के दौरान अफसर गले में टांगकर किसी भी अप्रिय घटना को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे कानून व्यवस्था में मदद मिलेगी। कैमरे की लॉन्चिंग सोमवार को एमएलवी कॉलेज में मतगणना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने की।
दरअसल, पुलिसकर्मियों पर भी जनता पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हैं। ऐसी हरकतें रोकने और सच्चाई का पता लगाने के लिए बॉडी वार्न कैमरे मददगार होंगे। इन्हें जीपीएस या जीपीआरएस के जरिए कंट्रोल रूम से अटैच किया गया है। कैमरा पुलिसकर्मी की जैकेट या यूनिफार्म में लगेगा। यह रात में भी कारगर हैं। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग को सुबूत के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सामने वालों के साथ पुलिस कर्मियों की हर गतिविधि को कैप्चर करेगा। बड़ी बात यह होगी कि पुलिसकर्मी कैमरे में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे।
पुलिस मुख्यालय के इस फैसले को मित्र पुलिस को स्मार्ट बनाने की तरफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके पीछे पुलिस अभद्रता की शिकायतों पर विराम लगाना भी है, क्योंकि हर छोटे-बड़े मामलों में अक्सर पुलिस की मनमानी की शिकायत मिलती है। रिकार्ड न होने के कारण यह तय करना मुश्किल होता है कि कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है। बॉडी वार्न कैमरा लगने के बाद संबंधित व्यक्ति के साथ पुलिस की हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी, ताकि जब चाहे उसका अवलोकन कर सही स्थिति का आंकलन कर लिया जाए।
यूं करेगा कैमरा काम
बॉडी वार्न कैमरा पुलिस कंट्रोल रूप में जीपीएस या जीपीआरएस के जरिए कंट्रोल रूप में अटैच होगा। जिससे पुलिस कर्मियों व किसी बड़ी घटना की सीधे नजर रखी जा सकती है। यह कैमरा पुलिसकर्मियों की जैकेट या वर्दी में लगा होगा। इससे घटना की वास्तविकता सामने आ सकेगी।
Published on:
04 Sept 2017 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
