10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सेनेटरी नैपकिन का इंतजार, पांच माह से वंचित 4.44 लाख बालिकाएं-महिलाएं

उड़ान योजना: विधानसभा चुनाव से पहले हुई थी आपूर्ति, तब से ठप

2 min read
Google source verification
सेनेटरी नैपकिन का इंतजार, पांच माह से वंचित 4.44 लाख बालिकाएं-महिलाएं

सेनेटरी नैपकिन का इंतजार, पांच माह से वंचित 4.44 लाख बालिकाएं-महिलाएं

भीलवाड़ा के अधिकारियों की लापरवाही से पांच माह से बालिकाओं और महिलाओं को सेनेटरी-नैपकिन नहीं मिल रहे हैं। राजस्थान पहला राज्य है, जहां उड़ान योजना के तहत 10 से 45 साल की उम्र की महिलाओं और बालिकाओं को 2100 से अधिक केंद्रों पर निशुल्क सेनेटरी-नैपकिन बांटे जाते हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से सेनेटरी नैपकिन नहीं पहुंच रहे हैं।

राजस्थान पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि केंद्रों पर योजना शुरू होने से लेकर अब तक केवल चार-पांच बार नैपकिन पहुंचे। कुछ केंद्रों पर तीन से चार माह में एक बार आपूर्ति होती है। पत्रिका टीम ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया, वहां सेनेटरी नैपकिन छह माह से नहीं मिले। योजना शुरू हुए तीन वर्ष से अधिक हो चुके हैं। हालांकि विभाग का दावा है कि नियमित रूप से सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति करा रहे हैं। जहां आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां पहुंचाएंगे। विभाग ने यह भी माना कि विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर में ही नैपकिन पहुंचाए थे। उसके बाद से दो बार की सप्लाई अटकी है। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉपोरेशन लिमिटेड (आरएमएससी) एक पैकेट में 6 नैपकिन मिलते हैं। हर महिला को दो पैकेट देते हैं। आपूर्ति प्रति तीन माह में होती है।

4.44 लाख को मिलते हैं पैकेट
जिले में 4 लाख 44 हजार 267 लाभार्थी महिला व बच्चियां हैं, जिन्हें सेनेटरी पैड दिए जाते हैं। योजना 19 दिसम्बर 2021 से लागू की गई। 10 से 19 साल तक की किशोरियां एवं 19 से 45 साल की महिलाओं को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन निशुल्क देने का प्रावधान है। इन पैड के निस्तारण के लिए बर्न मशीनें स्कूलों में लगाई है। अन्य स्थान पर निस्तारण सुविधा नहीं है। इनका वितरण आंगनबाड़ी केंद्र, शैक्षणिक संस्थान, आवासीय विद्यालय, कॉलेज, नारी निकेतन, बालिका गृह से किया जाता है।

सितंबर के बाद आपूर्ति नहीं
उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन सितंबर के बाद नहीं मिले हैं। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही जयपुर मुख्यालय पर पत्र भी लिखा लेकिन अभी आपूर्ति नहीं हुई।
नगेन्द्र तोलम्बिया, सहायक निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग

भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले की स्थिति
सेनेटरी नैपकिन वितरण लाभान्वित पैकेट
आंगनबाड़ी 3,18,044 19,08,264
स्कूल स्तर 1,12,259 6,09,330
अन्य स्तर 13,964 83,784
कुल योग 4,44,267 26,01,378