
पंचायत क्षेत्र के कालाजी देवस्थान स्थान के युवक को फर्जी बैंककर्मी बन एटीएम पासवर्ड पूछकर 20 हजार रुपए निकाल लेने का मामला सामने आया है।
करेड़ा।
पंचायत क्षेत्र के कालाजी देवस्थान स्थान के युवक को फर्जी बैंककर्मी बन एटीएम पासवर्ड पूछकर 20 हजार रुपए निकाल लेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रिपोर्ट करेड़ा थाने में दी गई।
जानकारी के अनुसार काला जी देव स्थान निवासी प्रभुलाल गुर्जर के मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने अपने आपको बैंककर्मी बताया। उसने बातों के जाल में उलझा कर प्रभुलाल से एटीएम पासवर्ड पूछ लिए। उसके बाद कुछ देर में खाते से बीस हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर इसका पता चला। इस सम्बंध में रिपोर्ट करेड़ा थाने में दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाथरूम में फंदे पर झूल जान दी
भीलवाड़ा. बापूनगर में शनिवार तड़के युवक ने घर में तड़के बाथरूम में जाकर बेल्ट से फंदे पर झूलकर जान दे दी। प्रतापनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
सहायक उपनिरीक्षक चैनसिंह ने बताया कि बापूनगर निवासी नरेन्द्र गिरी (३७) फैक्ट्री में काम करता था और पत्नी के साथ वहां रह रहा था। तड़के शौच जाने की बात कहकर बाथरूम में गया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर पत्नी ने जाकर देखा। अंदर से बाथरूम बंद था। उसने काफी आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला।
इस पर पत्नी ने रिश्तेदार को फोन करके बुलाया। धक्का देकर बाथरूम का दरवाजा खोला तो नरेन्द्र ने बेल्ट से झूला हुआ था। उसने बाथरूम में लगे हैंडल पर बेल्ट से फंदा लगाकर जान दे दी। उसे आनन-फानन में फंदे से नीचे उतार कर महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। सूचना पर प्रतापनगर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है।
Published on:
07 Apr 2018 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
