
Forgery quarter million textile purchase in bhilwara
भीलवाड़ा।
प्रतापनगर पुलिस ने जालसाजी कर सवा करोड़ का कपड़ा खरीद कर राशि नहीं लौटाने पर एक व्यक्ति को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। उसे 2 जुलाई तक रिमाण्ड पर लिया। मामले में शामिल दो अन्य की तलाश है।
थानाधिकारी नवनीत व्यास ने बताया, रीको स्थित रंजन फैब्रिक्स के डायरेक्टर पवन कुमार अग्रवाल ने मेरठ के श्रीजी टेक्सटाइल के प्रोपराइटर धनप्रकाशसिंह, दिल्ली के तिरुपति टे्रडर्स के पुष्कर मित्तल व मेरठ के ही तिरुपति टे्रडर्स के मयंक कंसल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अप्रेल-2018 में तीनों व्यक्ति ने उनसे सम्पर्क किया। झांसा दिया कि रंजन फैब्रिक्स का कपड़ा अच्छी खरीद पर क्रय करेंगे। भुगतान एक माह में कर देंगे।
व्यापारी झांसे में आ गए और करीब 1 करोड़ 21 लाख 8 हजार 687 रुपए का कपड़ा दे दिया। इसके बदले चेक भी दिया। चेक बैंक में लगाने पर अनादरित हो गया। इस पर जालसाजी का पता चला। जांच के बाद पुलिस टीम मेरठ गई और वहां से मयंक कंसल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे रिमाण्ड पर लिया गया। उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है।
बजरी ले जाते चार ट्रेक्टर व एक ट्रेलर जब्त
गेंदलिया. निकटवर्ती बड़लियास व आमा के पास पुलिस व खनिज विभाग की टीम ने बजरी परिवहन करते चार ट्रेक्टर व एक ट्रेलर को जब्त किया। खनि. कार्यदेशक ऋतुनाथ के नेतृत्व कार्रवाई करते हुए टीम ने आमा के पास अवैध रूप से बजरी भरे चार ट्रेक्टरों को पकड़ कर मंगरोप थाने में खड़ा करवाया। बड़लियास चौकी प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक मुकेश टेलर के नेतृत्व में टीम ने एक ट्रेलर जब्त किया।
Published on:
28 Jun 2018 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
