8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालसाजी से खरीदा सवा करोड़ का कपड़ा, आरोपित मेरठ से गिरफ्तार दो साथियों की तलाश

प्रतापनगर पुलिस ने जालसाजी कर सवा करोड़ का कपड़ा खरीद कर राशि नहीं लौटाने पर एक व्यक्ति को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया

2 min read
Google source verification
Forgery quarter million textile purchase in bhilwara

Forgery quarter million textile purchase in bhilwara

भीलवाड़ा।

प्रतापनगर पुलिस ने जालसाजी कर सवा करोड़ का कपड़ा खरीद कर राशि नहीं लौटाने पर एक व्यक्ति को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। उसे 2 जुलाई तक रिमाण्ड पर लिया। मामले में शामिल दो अन्य की तलाश है।

READ: शादी समारोह में टेंट व डेकोरेशन आधा-अधूरा , 200 की जगह भेजी 40 कुर्सियां, प्रतितोष मंच ने सेवा दोष मानते हुए द‍िए 2. 10 लाख क्षतिपूर्ति के आदेश


थानाधिकारी नवनीत व्यास ने बताया, रीको स्थित रंजन फैब्रिक्स के डायरेक्टर पवन कुमार अग्रवाल ने मेरठ के श्रीजी टेक्सटाइल के प्रोपराइटर धनप्रकाशसिंह, दिल्ली के तिरुपति टे्रडर्स के पुष्कर मित्तल व मेरठ के ही तिरुपति टे्रडर्स के मयंक कंसल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अप्रेल-2018 में तीनों व्यक्ति ने उनसे सम्पर्क किया। झांसा दिया कि रंजन फैब्रिक्स का कपड़ा अच्छी खरीद पर क्रय करेंगे। भुगतान एक माह में कर देंगे।

READ: एमजीएच लैब में बायोकेमेस्ट्री जांच मशीन 6 माह से खराब, बार बार शिकायत के बावजूद नहीं हो रही दुरस्त

व्यापारी झांसे में आ गए और करीब 1 करोड़ 21 लाख 8 हजार 687 रुपए का कपड़ा दे दिया। इसके बदले चेक भी दिया। चेक बैंक में लगाने पर अनादरित हो गया। इस पर जालसाजी का पता चला। जांच के बाद पुलिस टीम मेरठ गई और वहां से मयंक कंसल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे रिमाण्ड पर लिया गया। उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है।

बजरी ले जाते चार ट्रेक्टर व एक ट्रेलर जब्त

गेंदलिया. निकटवर्ती बड़लियास व आमा के पास पुलिस व खनिज विभाग की टीम ने बजरी परिवहन करते चार ट्रेक्टर व एक ट्रेलर को जब्त किया। खनि. कार्यदेशक ऋतुनाथ के नेतृत्व कार्रवाई करते हुए टीम ने आमा के पास अवैध रूप से बजरी भरे चार ट्रेक्टरों को पकड़ कर मंगरोप थाने में खड़ा करवाया। बड़लियास चौकी प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक मुकेश टेलर के नेतृत्व में टीम ने एक ट्रेलर जब्त किया।