15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दम घुटने से हुई पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत

कांग्रेस से मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड की मौत मामले में बड़े खुलासे के बाद सुभाषनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को नई दिशा दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही पुलिस परिजन व करीबियों से नए सिरे से पूछताछ करेगी।

2 min read
Google source verification
दम घुटने से हुई पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत

दम घुटने से हुई पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत

कांग्रेस से मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड की मौत मामले में बड़े खुलासे के बाद सुभाषनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को नई दिशा दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही पुलिस परिजन व करीबियों से नए सिरे से पूछताछ करेगी।

एमजीएच की तीन सदस्यीय बोर्ड की मौजूदगी में 4 अप्रेल की सुबह 11 बजे शव का पोस्टमार्टम हुआ। एमजीएच प्रशासन ने रिपोर्ट 8 अप्रेल को पुलिस को सौंप दी। इस आधार पर पुलिस का मानना है कि विवेक ने पहले दोनों हाथों की नसें काटने की कोशिश की। इसमें सफल नहीं होने पर पंखे पर साफा बांध कर फांसी लगा ली।

पांच से छह घंटे पहले हुई थी मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दोनों हाथों में कम गहराई पर ब्लेड से एक-एक कट लगा था। इससे नसें नहीं कटी। विवेक के शरीर पर अन्य चोट या निशान भी नहीं मिले। रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ कि फांसी लगाने के सांस की नली टूटने से मौत हुई। घटना स्थल पर खून के धब्बे एवं हाथ में घाव करीब पांच से छह घंटे पहले के थे।

सवाल बरकरार
विवेक छह फीट लंबे थे जबकि पंखे व टेबल के बीच दूरी पांच फीट थी। फंदे पर कोई सलवटें नहीं थी। शव उतारने में किसने मदद की। फंदे से उतारने के बाद शव फर्श या कुर्सी पर रखने जैसे कई सवाल पुलिस के सामने हैं। उधर, पता चला कि घर की बॉलकनी की सफाई को लेकर घटना से दो दिन पहले परिवार में झगड़ा हुआ। विवेक की पत्नी पद्मनी को तब चोट आई।

चार दिन बाद मिले मोबाइल
पद्मनी का मोबाइल भी घटना की सुबह से रविवार तक विवेक के परिजनों के पास था। इसके बाद मोबाइल लौटा दिया। करीबियों का कहना है कि विवेक, पत्नी व बेटी के साथ मार्च में बाहर घूमने गए। विवेक के पिता घटना के दिन सुबह सैर पर गए या नहीं, परिवार का एक सदस्य भी तब घर में था या शहर से बाहर था, इसे लेकर चर्चा है।

यह था मामला
विवेक सुभाषनगर आवास पर पिता कन्हैयालाल धाकड़ के कमरे के भीतरी हिस्से में सटे कक्ष में 4 अप्रेल की सुबह मृत मिले थे। तब सामने आया था कि उनकी दोनों हाथों की नसें काटने एवं अत्याधिक रक्तस्राव से मौत हुई है। थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं घटना के हालात के आधार पर जांच को गति दी जाएगी।