
क्षेत्र के मोठी चौराहे और मोगर के बीचसड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला आशंका है कि मौत सर्दी से हो सकती है
बदनोर।
क्षेत्र के मोठी चौराहे और मोगर के बीच गुरुवार को सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। बदनोर थाना पुलिस ने पहचान नहीं होने से शव को आसींद स्थित मोर्चरी में रखवाया। पुलिस को आशंका है कि मौत का कारण सर्दी हो सकती है।
पुलिस के अनुसार राहगीरों ने सूचना दी कि सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। तलाशी लेने पर उसकी जेब में 2 हजार 345 रुपए मिले। वहीं पहचान सम्बंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। उसने गले में सोने का काला धागे में बंधा नावा मिला। काले रंग की बनियान व सफेद कपड़े पहन रखे है। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है।
मां और पुत्र को धमकाया नकदी व गहने छीनकर भागे
कोटड़ी क्षेत्र के चावण्डिया गांव में बुधवार रात लुटेरों ने एक मकान पर धावा बोला। दीवार फांदकर घर में घुसे लुटेरे मां और पुत्र को धमका कर नकदी व सोने-चांदी के गहने लूट कर भाग गए। पुत्र ने संघर्ष किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। इस सम्बंध में कोटड़ी थाने में मामला दर्ज कराया गया।
थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि चावण्डिया स्थित मांगी देवी वैष्णव के मकान में दीवार फांदकर लुटेरे घुस गए। लुटेरे एक कमरे को संभालने लगे। इस दौरान खटपट की आवाज से मांगी देवी जाग गई। उसने शोर मचाया तो लुटेरों ने उसे पकड़ लिया और धमकाया। इस दौरान मां की चीख सुनकर उसका पुत्र हीरालाल जाग गए। उसने संघर्ष करने का प्रयास किया तो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
इससे वह जख्मी हो गया। इस दौरान लुटेरे घर से 10 हजार रुपए, सोने का मांदलिया व चांदी की पायजब ले गए। हो-हल्ला सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। इससे लुटेरे भाग छूटे। आसपास उनकी तलाश भी की गई, लेकिन पता नहीं लगा। इसकी सूचना कोटड़ी पुलिस को दी गई।
Published on:
28 Dec 2017 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
