30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमजीएच के 20 आईसीयू व 10 नीकू बेड का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने तीसरी लहर को किया शिलान्यास

less than 1 minute read
Google source verification
एमजीएच के 20 आईसीयू व 10 नीकू बेड का शिलान्यास

एमजीएच के 20 आईसीयू व 10 नीकू बेड का शिलान्यास

भीलवाड़ा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के तहत शुक्रवार को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में 4.25 करोड़ लागत की 20 आईसीयू बेड व 1.63 करोड़ लागत के 10 नवजात शिशु आपातकालीन इकाई (नीकू) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते मौजूद रहे। कलक्टर ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने भीलवाड़ा जिले में 20 आईसीयू बेड व 10 नीकू बेड सरकार की ओर से स्थापित किए जाने पर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री का आभार प्रकट किया। नकाते ने बताया कि यह 20 आईसीयू बेड व 10 नीकू बेड कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बहुत मददगार एवं प्रभावी साबित होंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शलभ शर्मा, पीएमओ डॉ अरुण गौड़ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।