2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वृद्धा की हिम्‍मत देख दुम दबाकर भागे लुटेरे, लहूलुहान होने के बावजूद 20 मिनट तक संघर्ष

क्षेत्र के जसवंतपुरा गांव में शुक्रवार को वृद्धा के हौसले के आगे लुटेरे पस्त हो गए

2 min read
Google source verification
Freshly robbers losers geezer in bhilwara

Freshly robbers losers geezer in bhilwara

रायला।

क्षेत्र के जसवंतपुरा गांव में शुक्रवार को वृद्धा के हौसले के आगे लुटेरे पस्त हो गए। घर से खेत के लिए निकली 60 वर्षीय महिला को बाइक पर आए दो लुटेरों ने पता पूछने के बहाने रोका और दो तोला गहनों के लिए उस पर टूट पड़े। बीस मिनट तक वृद्धा ने संघर्ष किया। हमला होने के बावजूद गहने नहीं छोड़े। आखिर लुटेरों को भागना पड़ा। लहूलुहान महिला का प्राथमिक उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा की नानी देवी गुर्जर (60) खेत पर जा रही थी कि धर्म तालाब की पाल के निकट बाइक पर दो जने उससे आगे निकल गए। सूना इलाका देख बाइक वापस घूमाई व पता पूछने के बहाने नानी को रोका। पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और नानी को धक्का दे गिरा दिया। उससे मारपीट करने लगा। इस बीच दूसरा व्यक्ति भी आ गया और दोनों ने दो तोला वजनी सोने की रामनामी, मांदलिया और नथ छीनने की कोशिश की।


एक हाथ से पकड़े गहने, दूसरे हाथ से संघर्ष

एक हाथ से नानी देवी ने गहने पकड़ लिए तो दूसरे हाथ से दोनों लुटेरों से जूझने लगी। लुटेरे गहनों के लिए उससे मारपीट करते रहे। 15 से 20 मिनट तक संघर्ष चला व महिला चिल्लाती रही। इस बीच महिला की चीख सुन आसपास खेतों से लोग दौड़े। ग्रामीणों को आता देखकर लुटेरे गहने छोड़कर भाग गए।
नथ छीनने की कोशिश में खून से लथपथ

लुटेरों ने नथ छीनने की कोशिश की तो नानी की नाक लहूलुहान हो गई। लुटेरों के जाने के बाद ग्रामीणों ने उसे संभाला। लोग जमा हो गए। उसका पुत्र गोपाल पहुंचा व पास के निजी क्लिनिक ले गया।


लुटेरों का आतंक

कुछ समय से रायला थाना क्षेत्र में लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। पुलिस की ढिली गश्त व्यवस्था और लचर कार्यप्रणाली के कारण एक के बाद एक चोरी और लूट की वारदात हो रही है। इसके बावजूद पुलिस अपराधियों की गिरेबां नहीं नाप पा रही। बढ़ती लूट और चोरियों की घटना के बाद तत्कालीन थानाधिकारी भागचंद को पूर्व में इसी कारण लाइन हाजिर किया गया था।