
Full idea of opening schools but waiting for center's guideline in bhilwara
भीलवाड़ा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने स्पष्ट किया है कि सरकारी व निजी स्कूल खोलने का सरकार का पूरा विचार है। इसके लिए हम ३१ अक्टूबर तक केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही स्कूल खुलने के बाद बच्चों के बीच कैसे सोशल डिस्टेसिंग रहेगी और कैसे बाकी व्यवस्थाएं होगी इसकी गाइडलाइन हम तैयार कर रहे हैं। डोटासरा गुरुवार को दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी को श्रद्धांजलि देने आए थे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भीलवाड़ा आए डोटासरा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। इसमें कहा है कि स्कूल नहीं खुलने तक विभिन्न माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं। कुछ जिलों में इसके अच्छे परिणाम नहीं आए हैं इसकी भी वे समीक्षा करा रहे हैं। स्कूल ड्रेस बदलने के संबंध में डोटासरा ने कहा, वर्तमान जो ड्रेस है इसको परिजन व बच्चे कुछ अच्छा फील नहीं कर रहे थे। इसलिए एक कमेटी बनाई थी। उस कमेटी ने ड्रेस बदलने की अनुंशसा की है। उधर, कुछ परिजनों ने कोरोना काल में ड्रेस नहीं बदलने की मांग की थी। एेसे में दोनों बिंदुओं पर विचार कर स्कूल खुलने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
----------
तबादलों पर सीएम करेंगे फैसला
शिक्षकों के तबादलों के सवाल पर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा के ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों को लेकर दो चीज है। एक माध्यमिक शिक्षा व दूसरे प्रारंभिक शिक्षा के। सबसे बड़ी समस्या ये है कि प्रतिबंधित 11 जिलों के लगभग 35 हजार टीचर जो दूसरे जिलों के हैं, वे अपने जिले में जाना चाहते हैं पर मौजूदा वैकेंसी में इतनी सीटें नहीं हैं। ये बड़ा चैलेंज हैं हमारे लिए। पहले हम दूसरे शिक्षकों के ट्रांसफर करेंगे। ट्रांसफर पॉलिसी तैयार है। इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज रहे हैं। वे कैबिनेट में चर्चा कर निर्णय करेंगे कि पॉलिसी के हिसाब से तबादलें करने हैं या गे्रड थर्ड शिक्षकों के भी तबादले करने हैं, इस पर पूरा मंथन कर रहे हैं कि किस तरह रास्ता निकल सकता है। पंचायतीराज में शिक्षकों की भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है। इसकी भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जल्द ही भेजेंगे।
----------
भाजपा बंटी हुई, हम चुनाव को तैयार
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा। नगरीय पालिकाओं, जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव के लिए पार्टी तैयार है। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, इसलिए चुनाव में परेशानी आ रही। है। चुनाव में कांग्रेस अच्छी परफॉर्म करेगी। भाजपा जरूर बंटी हुई दिखाई दे रही है।
--------
भाजपा कर रही दिखावा
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा, हाथरस की घटना से बौखलाई बीजेपी काउंटर करने के लिए प्रोपोगंडा कर रही है। घटना पूरे देश में कहीं भी घट सकती है लेकिन बात कार्रवाई को रही है। हाथरस घटना में में पीडि़ता की जीभ काट दी गई लेकिन प्रशासन ने अनसुना किया। रात को शव जला दिया तो गलत है। मीडिया को नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा, राजस्थान में घटना हो रही है लेकिन तुरंत कार्रवाई होती है। थानागाजी की घटना के बाद ढंग से पैरवी हुई तो आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिली है।
Published on:
09 Oct 2020 05:01 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
