18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़ में खत्म होगा कूड़े का ‘पहाड़’

बोजुंदा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में वर्षों से पड़ा है कचरे का पहाड़297 रुपए प्रति क्यूबीक घनमीटर से होगा साफ

2 min read
Google source verification
चित्तौड़गढ़ में खत्म होगा कूड़े का 'पहाड़'

चित्तौड़गढ़ में खत्म होगा कूड़े का 'पहाड़'

चित्तौड़गढ़. शहर से सात किलोमीटर दूर बोजुंदा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बरसों पुराने कचरे को बॉयो रेमिडिएशन पद्धति के माध्यम से साफ किया जाएगा। यहां करीब 10-15 साल पुराने कचरे के पहाड़़ खड़े़ है। जो जल्द ही साफ होंगे। ट्रेंचिंग ग्राउंड को साफ-सुथरा व सुंदर बनाने का काम दिल्ली की एक फर्म को दिया गया है। कम्पनी ने वहां पड़े कचरे का सर्वे करवा लिया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही नगर परिषद को सौंपी जाएगी।


60 हजार क्यूबीक घनमीटर के खड़े है पहाड़

नगर परिषद आयुक्त के अनुसार ट्रेंचिंग ग्राउंड में अब तक लगभग 50 से 60 हजार क्यूबीक घनमीटर से अधिक कूड़े के पहाड़ खड़े है। इसका निस्तारण कर साफ किया जाएगा। कचरे से आरडीएफ और रेत बनेगी। आरडीएफ की सप्लाई सीमेंट प्लांट को करनी होगी। शेष बची हुई रेत को नगर परिषद की ओर से निर्धारित जमीन पर एकत्रित करनी होगी। इस रेत का उपयोग भराव, रोड आदि में हो सकेगा। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि कचरे और दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों को निजात मिल सकेगी।
ऐसे काम करेगी ट्रामेल मशीन

बोजुंदा में एक ट्रामेल मशीन लगाई जाएगी। कूड़े को मशीन में डालकर 30-30 एमएम से अधिक आकार वाला कूड़ा अलग किया जाएगा। इसमें कुछ पत्थर और कुछ ज्वलनशील पदार्थ जैसे रबर व प्लास्टिक आदि होते हैं। ब्लोअर के माध्यम से ज्वलनशील पदार्थ को अलग कर लिया जाएगा। इसका इस्तेमाल बिजली बनाने के संयंत्र में किया जाता है। यहां एक से दो ट्रॉमल मशीन लगाई जाएगी। इसके माध्यम से आरडीएफ (रिफ्यूज ड्राई फ्यूल) और कंपोस्ट को कूड़े में से अलग किया जाएगा। शेष का एचडीपीई लाइनर, जियो सिंथेटिक क्लेलाइनर आदि प्रोसेस के माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से उसकी कैपिंग की जाएगी।
दिल्ली की कम्पनी को दिया काम

नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि एनजीटी के निर्देशों की पालना में नगरीय क्षेत्र में लगे कचरे के पहाड़ों को खत्म करना है। राज्य सरकार ने वर्षों से पड़े कचरे का निस्तारण करने का टेंडर जारी किया था। इसमें दिल्ली की आकांक्षा इन्टरप्राइजेज ने 297 रुपए प्रति क्यूबीक घनमीटर की दर से टेंडर डाला। जो उसे मिल गया है। कम्पनी प्रदेश के 17 जिलो में यह काम करेगी। कम्पनी ने चित्तौड़गढ़ नगर परिषद का काम भी हाथ में लिया है। यह काम 18 माह में पूरा करना है। कम्पनी ने कचरे का सर्वे करवा लिया है। परिषद से आदेश मिलते है वहां पर एक यो दो ट्रॉमेल मशीन स्थापित की जाएगी।
------

कम्पनी ने सर्वे का काम कर लिया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। रिपोर्ट मिलने के साथ ही कचरे का निस्तारण का एग्रीमेंट करके काम सौंप दिया जाएगा। वर्षो पुराने कचरे का जल्द ही निस्तारण होगा।
सतीश चौहान, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी नगर परिषद