
जयपुर.भीलवाड़ा।
रसोई घर का बजट कम करने की कवायद चल रही है। लगातार महंगे होते रसोई गैस सिलेंडर की जगह अब प्रदेश में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। भीलवाड़ा सहित प्रदेश के 19 शहरों में 44 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स की बैठक में हाल ही में इस पर चर्चा हुई। इसमें राजस्थान गैस लिमिटेड, खनिज एवं पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों ने पाइप लाइन से गैस आपूर्ति का अगले आठ वर्ष का एक्शन प्लान रखा।
कोटा-भरतपुर में सफल प्रयोग
राजस्थान गैस लिमिटेड ने कुछ वर्ष पूर्व पाइप लाइन से कोटा और भरतपुर में गेल गैस ने पाइप लाइन से गैस पहुंचाने की परियोजना शुरू की है। कोटा में 7 हजार और भरतपुर में 300 से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
यों घट सकता है खर्च
वर्तमान में यदि एक एकल परिवार में महीने में एक सिलेडर की खपत होती है। ऐसे में गैस खर्च यदि 700 से 800 रुपए माना जाए तो पाइप लाइन से गैस आपूर्ति का बिल 300 से 450 रुपए तक आ सकता है।
भीलवाड़ा के अलावा यह शहर शामिल
एक्शन प्लान में जयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर, अलवर, पाली, कोटा, बारां, डूंगरपुर, भरतपुर, भिवाड़ी, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, धौलपुर, राजसमंद, सीकर को शामिल किया है।
कम होगी परेशानी
-मीटर से खपत के आधार पर होगी बिलिंग
-गैस सिलेंडर बुकिंग नहीं करानी होगी
-भारी-भरकम सिलेंडर नहीं लगाना पड़ेगा
Published on:
13 Jan 2020 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
