11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चार जने गिरफ्तार, 100 वारदात कबूली

बनेड़ा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर चार जनों को गिरफ्तार किया। एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया। आरोपियों ने वाहन चोरी की सौ वारदात कबूल की है। इनके पास से चोरी की ३१ मोटरसाइकिल और तीन पानी की मोटर बरामद हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Vehicle thief gang exposed, four people arrested, 100 confessed

Vehicle thief gang exposed, four people arrested, 100 confessed

भीलवाड़ा. बनेड़ा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर चार जनों को गिरफ्तार किया। एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया। आरोपियों ने वाहन चोरी की सौ वारदात कबूल की है। इनके पास से चोरी की ३१ मोटरसाइकिल और तीन पानी की मोटर बरामद हुई है।

थानाप्रभारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने जांच के बाद लाम्बा (बनेड़ा) निवासी मुकेश खटीक, बैंसकलाई (बनेड़ा) निवासी धनराज गुर्जर, बैरा (रायला) निवासी मोहन गुर्जर तथा फूलियाकलां गेट शाहपुरा निवासी छोटू उर्फ सत्तार हुसैन को गिरफ्तार किया गया। एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया। पूछताछ में आरोपियों ने बनेड़ा थाना क्षेत्र के अलावा रायला, गुलाबपुरा, शाहपुरा, प्रतापनगर, सुभाषनगर, कोतवाली, पुर, भीमगंज, मांडल, गंगरार, चित्तौडग़ढ़, निम्बाहेड़ा, चंदेरिया क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है।

भीड़भाड़ वाले स्थान की रैकी, लॉक तोड़कर ले जाते वाहन

आरोपी भीड़भाड़ व सुनसान वाले स्थान की रैकी करते थे। वाहन पर नजर रखते और मौका पाकर लॉक तोड़कर वाहन चुरा जाते थे। बाद में नम्बर प्लेट हटाकर उसके पाट्र्स को अलग करके बेचकर राशि बांट लेते थे। इस राशि को मौज शौक में खर्च कर देते थे। इनके अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।