18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत ने भीलवाड़ा को दी बड़ी सौगात

सरकार की तीसरी वर्षगांठ कई लोकार्पण

2 min read
Google source verification
गहलोत ने भीलवाड़ा को दी बड़ी सौगात

गहलोत ने भीलवाड़ा को दी बड़ी सौगात

भीलवाड़ा।
चिकित्सा विभाग के 875 लाख रुपए के कार्यों सहित सहाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय व हमीरगढ़ के नवनिर्मित पुलिस थाना भवन व जिले के 33 पुलिस थानों के स्वागत कक्षो का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया लोकार्पण किया। राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। गहलोत ने भीलवाड़ा जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर जिले को बड़ी सौगात दी है। राजीव गांधी सेवा केंद्र स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, एमजीएच के अधीक्षक डॉ. अरुण गोड सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री गहलोत ने चिकित्सा विभाग के तहत 875 लाख रुपए के तीन कार्यों का लोकार्पण किया। मांडल क्षेत्र में बागौर में 525 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहाजपुर के पारोली में 260 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय भीलवाड़ा में 90 लाख की लागत से बने एमएनसीयू वार्ड के का लोकार्पण किया। गहलोत ने वर्चुअल रूप से सहाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवनिर्मित भवन, हमीरगढ़ में नवनिर्मित पुलिस थाना भवन एवं जिले के 33 पुलिस थानों के स्वागत कक्षो का भी लोकार्पण किया।

प्रभारी मंत्री जोशी 3 दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर
भीलवाड़ा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी 3 दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे। जोशी रविवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट के शादी समारोह में हिस्सा लिया। सोमवार 12 बजे से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरांत विधानसभा क्षेत्र सहाड़ा के ग्राम गलोदिया, तहसील सहाड़ा में जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। मंगलवार को जोशी नगर परिषद के टाउन हॉल में सुबह 10.30 बजे जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे तथा जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शुभारंभ करेंगे।