
मृदंग और घुंगरू की ताल पर मंत्रमुग्ध हुए
भीलवाड़ा।
स्पिक मैके सोसायटी फ ॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लॉसिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल यूथ एवं इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से ओडिसी नृत्यांगना नीतिशा नन्दा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्रीनगर व हाउसिंग बोर्ड में प्रस्तुति दी।
समन्वयक कैलाश पालिया ने बताया कि नितिशा नन्दा ने शुरूआत हिंदी कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की सरस्वती वंदना, वीणा वादिनी वरदे से शुरू करते हुए छात्र छात्राओं को मां सरस्वती के विभिन्न स्वरूप एवं सरस्वती के सारिक अंगों में सितार, कमल, पुष्प, हंस आदि स्वरूपों को जीवंत करते हुए की। उसके बाद भगवान कृष्ण द्वारा कालिया नाग का मर्दन का सुंदर वर्णन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत कर दिया। कुछ छात्र -छात्राओं को मंच पर बुलाकर पद संचलन का अभ्यास कराते हुए हस्त मुद्राओं का ज्ञान कराया। नाट्य शास्त्र में वर्णित नव रसों को छात्र छात्राओं को सिखाया। पुरी में जगन्नाथ मंदिर में होने वाले ओडीसी नृत्य के इतिहास पर प्रकाश डाला।
आज यहां होगा कार्यक्रम
को.आर्डिनेटर दीपिका पाराशर ने बताया कि गुरुवार को वे प्रात: 10.30 डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय उच्च कन्या आवासीय विद्यालय आटूण व 12 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलकीपुरा के सहयोग से प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे रसधारा सांस्कृतिक संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम में प्रस्तुति देगी।
Published on:
18 Nov 2021 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
