25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगंनबाड़ी केन्द्र पर मिल रहा है घटिया पोषाहार, पैकिंग में नहीं है एक्सपाइरी डेट

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को घटिया पोषाहार घटिया दिया जा रहा है

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Getting Agannbadhi center Poor Nutrition in bhilwara, latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Latest hindi news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Latest news in bhilwara

महिला व बाल विकास विभाग की अनदेखी के चलते गेन्दलिया, रेण, रेणवास, भाकलिया सहित आसपास के गांवो में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को घटिया पोषाहार घटिया दिया जा रहा है।

गेन्दलिया।

महिला व बाल विकास विभाग की अनदेखी के चलते गेन्दलिया, रेण, रेणवास, भाकलिया सहित आसपास के गांवो में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को घटिया पोषाहार घटिया दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओ व किशोरियों को घटिया पोषाहार देकर उनकी सेहत के साथ खिलवाड किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गेन्दलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को आगनबाडी केन्द्र पर प्रत्येक सप्ताह में गुरूवार को पोषाहार की थैली दी जाती है।

READ: Patrika campaign: शहर में मनमर्जी से काम कर रहे हैं दोनों स्थानीय निकाय


पोषाहार की इस थैली पर पोषाहार बनाने वाली संस्था, कम्पनी का भी नाम पता नहीं है। साथ ही पोषाहार थैली में कब पैक किया गया व इसकी एक्सपायरी डेट क्या है इसका भी उल्लेख नहीं है। आंगनबाडी केन्द्र के कर्मचारियों व उच्चाधिकारियों की मिलीभगत व महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते आंगनबाड़ी केन्द्रों पर घटिया पोषाहार देने का यह खेल लंबे समय से चल रहा है।

READ: भीलवाड़ा: हादसोंं से बचने के लिए महिलाओं ने की सड़क की पूजा, घर, परिवार, देश व समाज में खुशहाली की

हाइवे पर हो रही दुर्घटना, ग्रामीणों ने किया विरोध
भीलवाड़ा. नेशनल हाइवे 12 पर टीकड़ में कट नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जहाजपुर पंचायत समिति की टीकड़ के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। सरपंच गोपाल मीणा, पायलट मुकेशसिंह शक्तावत के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।

READ: विश्व होम्योपैथी दिवस: होम्योपैथी चिकित्सा के प्रति बढ़ रहा लोगों का रूझान

इसमें बताया कि ग्राम पंचायत के कई राजस्व गांवों में आने-जाने का रास्ता नहीं होने के कारण समस्या आ रही है।इसमें हामपुरा, हरिपुरा, मायला, पोलिया व कुचलवाड़ा खुर्द के ग्रामवासियों के आने-जाने का रास्ता नहीं है। एेसे में अब ग्रामीणों को खेतों को पार करके जाना पड़ता है।