गार्गी सम्मान से वंचित छात्राएं 2 तक कर सकती आवेदन
वंचित पात्र छात्राओं को एक और मौका

भीलवाड़ा।
गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन से वंचित पात्र छात्राओं को एक और मौका दिया है। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने आवेदन की अंतिम तिथि में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। वंचित छात्राएं अब 2 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित थी। कुछ बालिकाओं ने ही आवेदन किया था। राज्य स्तर पर दसवीं और बारहवीं की पात्र छात्राओं की संख्या कई अधिक है। शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च तक किया जा सकता है। हालांकि 16 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर जिला व ब्लॉक स्तर पर समारोह कर बालिकाओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया था।
----
22 से शुरू होगा दूसरा चरण
भीलवाड़ा . मिशन इंद्रधनुष के तहत जिले में 0 से 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। उनका पोलियो, टिटनेस, काली खांसी, डिप्थीरिया, टीबी, हेपेटाइटिस बी, हिब -मस्तिष्क ज्वर, खसरा रूबेला और दस्त जैसी 10 जानलेवा बीमारियों से बचाव हो सकेगा। ये टीके उन उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे, जहां टीकाकरण 95 प्रतिशत से कम हुआ है। आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि अभियान का पहला चरण शुरू हो गया है। दूसरा चरण 22 मार्च से शुरू होगा। ऐसे गांव, ढाणियों और शहरी क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा जहां चिकित्सा कर्मी टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज