scriptकॉलेज में ही छात्राएं कर सकेंगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी | Patrika News
भीलवाड़ा

कॉलेज में ही छात्राएं कर सकेंगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

सरकार ने की थी बजट में घोषणा, 36 कॉलेज में मिलेगी सुविधा

भीलवाड़ाMay 15, 2025 / 11:02 am

Suresh Jain

Girls will be able to prepare for competitive exams in college itself

Girls will be able to prepare for competitive exams in college itself

प्रदेश के 36 गर्ल्स कॉलेज की लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुविधाएं व संसाधन बढ़ाए जाएंगे। सरकार ने बजट में इसकी घोषणा की थी। इनमें कंप्यूटर सहित छात्राओं के बैठने और अध्ययन से जुड़ी सुविधाएं शामिल की जाएंगी।
राज्य सरकार ने बजट में 36 गर्ल्स कॉलेज की लाइब्रेरी में संसाधनों के विकास की घोषणा की थी। इनमें युवाओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए अंग्रेजी, हिंदी के अखबार, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें, मैग्जीन, रेफरेंस बुक, टेबल-कुर्सी और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। भीलवाड़ा के राजकीय कन्या महाविद्यालय में संसाधन ठीक हैं। इन्हें और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बजट में घोषणा की है। अगले चरण में राज्य के सभी कॉलेज में सुविधाएं बढ़ेंगी।
इन कॉलेज को मिलेगी सुविधा

भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, अजमेर, अलवर, पाली, बांसवाड़ा, बारां, बालोतरा, बाडमेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, कोटपूतली-बहरोड़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झूंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, कुचामन-डीडवाना, नागौर, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर की गर्ल्स कॉलेज शामिल हैं।
यह मिलेगी सुविधा

  • लाइब्रेरी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खुलेगी
  • छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी का सदस्य बनाया जाएगा
  • लाइब्रेरी कार्ड, रीडर्स टिकट किए जाएंगे जारी
  • गर्ल्स कॉलेज की लाइब्रेरी में पुरुषों को नहीं मिलेगा प्रवेश
  • नियमित विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • अन्य विद्यार्थियों-पाठकों से 1 हजार रुपए की राशि ली जाएगी।
  • लाइब्रेरी में कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था होगी।
  • किताबें खोने पर दोगुनी राशि वसूल की जाएगी।
  • मोबाइळ, बैग, छाता, बॉक्स, बोतल पर रोक रहेगी।

Hindi News / Bhilwara / कॉलेज में ही छात्राएं कर सकेंगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो