24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राएं सीखेंगी आत्म रक्षा के गुर,आत्मविश्वास बढ़ाना उद्देश्य

जिले के 13 कॉलेजों में रानी लक्ष्मीबाई महिला शक्ति केंद्र होंगे शुरू

2 min read
Google source verification
Girls will learn self-defense techniques, aim is to increase self-confidence

Girls will learn self-defense techniques, aim is to increase self-confidence

प्रदेश के 314 ब्लॉक स्तरीय राजकीय कॉलेजों में रानी लक्ष्मीबाई महिला शक्ति केंद्र शुरू होंगे। महिला वीरता और आत्मबल की प्रतीक इन केंद्रों के लिए जारी गाइडलाइन में कॉलेजों में महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष प्रयास होंगे। प्रत्येक चयनित कॉलेज में छात्राओं की नेतृत्व क्षमता, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कानूनी जानकारी जैसे विषयों पर कार्यशालाएं एवं सत्र आयोजित होंगे। इसका उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनके लिए सुरक्षित, सम्मान व प्रेरणास्पद वातावरण तैयार करना है। हर केंद्र में एक महिला कोऑर्डिनेटर शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी जो इन कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। एनजीओ, पुलिस प्रशासन, महिला अधिकार संगठनों एवं प्रेरक वक्ताओं के सहयोग से कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

यह होगी कार्य योजना

कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए महाविद्यालय स्तर पर एक समिति का गठन होगा। इसमें एक महिला संकाय सदस्य का होना अनिवार्य है। महाविद्यालय में महिला संकाय सदस्य नहीं है तो नजदीकी कॉलेज से अथवा संबंधित नोडल काॅलेज से महिला संकाय सदस्य को नामित किया जा सकेगा।

चार सप्ताह का होगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण चार सप्ताह का होगा। इसमें प्रथम सप्ताह में बेसिक वार्मअप तथा आत्मरक्षा की आवश्यकता पर सामूहिक चर्चा। द्वितीय सप्ताह में मूल आत्मरक्षा तकनीक जैसे- पंच, किक, ब्लॉक यानी हाथ, पैर, घुटने और कोहनी के उपयोग से हमालावर से बचने के तरीके सिखाए जाएंगे। तृतीय सप्ताह में पछाड और गिराने के तरीके जैसे हमला होने की स्थिति में बिना किसी डर के किसी पकड से मुक्त होकर स्वयं का बचाव करना। चतुर्थ सप्ताह में आत्मरक्षा के लिए आवश्यक रणनीतियों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग जैसे सेफ्टी पिन, स्प्रे व पैन का कैसे किया जा सकता है बताया जाएगा।

केंद्र स्थापित किए जाने के उद्देश्य

- छात्राओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना प्रदान करना।

- छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाना।

- समाज में महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों के प्रतिरोध के लिए छात्राओं को प्रशिक्षित करना।

- छात्राओं को भय मुक्त सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

भीलवाड़ा जिले में चयनित 13 कॉलेज

चयनित 13 महाविद्यालयों में गर्ल्स कॉलेज जहाजपुर, कन्या महाविद्यालय शाहपुरा, महाविद्यालय करेड़ा, सरकारी कॉलेज बिजौलिया, राजकीय महाविद्यालय आसींद, राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा, राजकीय गर्ल्स कॉलेज गुलाबपुरा, राजकीय महाविद्यालय कोटड़ी, राजकीय गर्ल्स कॉलेज मांडल, शिवचरण माथुर राजकीय कॉलेज मांडलगढ़, राजकीय महाविद्यालय रायपुर, कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर तथा राजकीय महाविद्यालय हमीरगढ़ शामिल हैं।