18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन सैलाब के बीच हुआ ‘ग्लोबल कार्ड’ लॉन्च

जैन ग्लोबल कार्ड बेंगलूरु चैप्टर के चेयरमैन पारस भण्डारी ने लॉन्च किया

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, 'Global Card' Launch in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

चित्रकूट धाम जीतो की विशाल रैली के बाद चित्रकूट धाम में सभा हुई। इसमें जैन समाज के हितार्थ कई कार्य किए गए। जैन ग्लोबल कार्ड बेंगलूरु चैप्टर के चेयरमैन पारस भण्डारी ने लॉन्च किया

भीलवाड़ा।

चित्रकूट धाम जीतो की विशाल रैली के बाद चित्रकूट धाम में सभा हुई। इसमें जैन समाज के हितार्थ कई कार्य किए गए। जैन ग्लोबल कार्ड बेंगलूरु चैप्टर के चेयरमैन पारस भण्डारी ने लॉन्च किया। इसका विमोचन शेट्टी ने किया। यह कार्ड महावीर जयंती पर मोबाइल एप पर जाकर बना सकते हैं। कार्ड देश के अन्य हिस्सों में भी जारी किया जा रहा है। कार्ड को लेकर तीन मिनट की लद्यु फिल्म दिखाई गई थी।

READ: राजस्थान बार कौंसिल चुनाव : भीलवाड़ा में 944 वकीलों ने किया मतदान, जिले में आठ जगह मतदान


शेट्टी ने सेल्फी ली, बनाया वीडियो

खुली जीप में सवार शेट्टी रैली के साथ सेल्फी ले रहे थे। भीड़ के अभिवादन से अभिभूत शेट्टी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहे थे। साथ बाउंसर चल रहे थे। रैली के बाद स्नेहलता धारीवाल ने स्वागत के दौरान शेट्टी के गाल व सिर पर हाथ फिराया तो अभिनेता ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया।इस पर पाण्डाल तालियों से गूंज उठा। जीतो वेस्टजोन चेयरमैन महावीरसिंह चौधरी ने बताया, शेट्टी का महिला संगठन व जीतो चेप्टर सदस्यों ने स्वागत किया।इस दौरान सेल्फी लेने के लिए होड़ मची थी।
लोग फोटो खिंचवाने शेट्टी की होटल तक पहुंच गए।

READ: गोमाता के लिए कटा दी गर्दन, इसलिए कहलाए बख्ताबाबा

शहर भी अच्छा व लोग भीे

शेट्टीअभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर व यहां के लोग बहुत अच्छे है। भीलवाड़ा टेक्सटाइल सीटी के साथ माइनिंग हब भी है। देश में महावीर जयन्ती गुरुवार को है लेकिन भीलवाड़ा का माहौल ऐसा है जैसे आज ही जयंती है। भीलवाड़ा से मेरा लगाव है। मैं दो साल पहले क्रिकेटर विराट कोहली के साथ एड फिल्म बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि जीतो का काम सराहनीय है। आज महावीर के सिद्धांत को अपनाने की जरुरत है।

महावीर जयंती पर सकल दिगंबर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा

भगवान महावीर जयंती पर गुरुवार को शहर एवं जिले में विभिन्न आयोजन हुए । भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर गुरुवार सुबह 5 बजे से कॉलोनियों के मंदिरों से प्रभात फेरियां निकाली गई। आमलियों की बारी स्थित मंदिर से श्रीजी की सवारी के साथ शोभायात्रा शुरु हुई, जो स्वाध्याय भवन होकर मुख्य मार्गों से होते आमलियों की बारी पहुंचकर संपन्न हुई। भोपालगंज स्थित महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में रात्रि 8 बजे बधावा एवं पालना झुलाओ कार्यक्रम होगा। शोभायात्रा में पुरुष सफेद पोशाक एवं महिलाएं पीत वस्त्र पहने नृत्य करती चल रही थी। शोभायात्रा का मार्ग में जगह—जगह स्वागत किया गया।