
गोस्वामी बने सीएमएचओ, संचेती होंगे एवीएनएल एसई
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार एवं कल्याण) डॉ. सीपी गोस्वामी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा नियुक्त किया है। वही डॉ. मुश्ताक खान को चित्तौडग़ढ़ में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद पर लगाया है। डॉ. रामकेश गुर्जर को अतिरिक्त सीएमएचओ भीलवाडा लगाया है।
महिपाल सिंह भंडार जीएम
सहकारी विभाग के निरीक्षक महिपाल सिंह कानावत को विशेष लेखा परीक्षक कार्यालय जयपुर शहर से प्रतिनियुक्ति पर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. के महाप्रबंधक पद पर लगाया है। वही सुरेंद्र सिंह खंगारोत को विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां कार्यालय भीलवाड़ा में ट्रांसफर किया है। जितेंद्र कुमार मालपानी को विशेष लेखा परीक्षक लगाया है। सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक के प्रबन्धक अनिल काबरा को भूमि विकास बैंक भीलवाड़ा के सचिव पद पर लगाया है। इनके स्थान पर अभी किसी को नहीं लगाया है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी बदले
जल संसाधन विभाग ने सोजी सिंह प्रतिहार को भीलवाड़ा सर्किल का अधीक्षण अभियंता बनाया है। एक्सईएन हरीश कुमार वरंजानी को जिला परिषद से जिला परिषद अजमेर, प्रवीण कुमार बैरवा को झालावाड़ से खंड द्वितीय भीलवाड़ा, छोटूलाल कोली को खंड द्वितीय भीलवाड़ा से जिला परिषद जालोर, महेंद्र कुमार को खंड प्रथम भीलवाड़ा से गुण नियंत्रण खंड प्रथम कोटा, अख्तर जमील को टीए टू एसई भीलवाड़ा से जाखम परियोजना खंड धरियावाद भेज दिया है।
जलदाय विभाग में भी बदलाव
जलदाय विभाग ने विभिन्न कैडर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। जेईएन मंगलराम चौधरी को उपखंड जहाजपुर को उपखंड मालपुरा टोंक, शाहीना बानो अंसारी को नगर उपखंड सुभाष नगर अजमेर से उपखंड कोटड़ी, रितेश कुमार मीणा नगर उपखंड बूंदी से उपखंड जहाजपुर ग्रामीण, सुमित्रा मीणा को उपखंड उनियारा टोंक से उपखंड जहाजपुर (पंडेर), सुनील बंजारा को उपखंड जहाजपुर (पंडेर) से उपखंड शाहपुरा (ग्रामीण), अनिल जीनगर को उपखंड आसींद (बदनौर) को उपखंड आसींद, सत्येंद्र सिंह चौहान को उपखंड बनेड़ा, मनाली सुमन को उपखंड बनेड़ा से उपखंड गोगुंदा तबादला किया है।
एसई व अधिशासी अधिकारी बदले
अजमेर डिस्कॉम में भीलवाड़ा सर्किल के अधीक्षण अभियंता पद पर वीके संचेती को नियुक्त किया है। जबकि राजपाल सिंह अकाल को अजमेर लगाया है। स्वायत्त शासन विभाग ने अधिशासी अधिकारी तृतीय शंभूलाल मीणा को नगर पालिका बामणवास से आसींद नगर पालिका, जुबेर खान राजस्व अधिकारी प्रथम को नगर पालिका रामगढ़ शेखावाटी से नगर पालिका गंगापुर भेजा है।
पीडब्ल्यूडी व बाल विकास में तबादले
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने एक्सईएन रामस्वरूप बैरवा को खंड बेगूं से मांडलगढ़, रामदयाल मीणा को सर्वे व गुण नियंत्रण खंड बूंदी से खंड शाहपुरा, गौतम मीणा को खंड मांडलगढ़ से खंड कोटपूतली तबादला किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सीडीपीओ सुबोध जोशी को परियोजना सिरोही ग्रामीण से रायपुर, चैन सोनवाल को आसींद से परियोजना हुरड़ा, आशीष नवल को हुरड़ा से दूदू, कुशल सिंह राणावत को शाहपुरा से जहाजपुर, शंकरलाल बैरवा को जहाजपुर से सहाड़ा, मनीष मीना को केकड़ी से बदनोर भेजा है।
Published on:
24 Feb 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
