19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेक्सटाइल उद्योग पर सरकार ने की राहत की बौछार, उद्यमियों ने मनाई छोटी दीवाली

जीएसटी काउसिंल की दिल्ली में आयोजित बैठक में टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ी राहत दी गई है

2 min read
Google source verification
Government relief on the textile industry in bhilwara

Government relief on the textile industry in bhilwara

भीलवाड़ा।

जीएसटी काउसिंल की दिल्ली में आयोजित बैठक में टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ी राहत दी गई है। इसमें टेक्सटाइल क्षेत्र में इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिफण्ड की घोषणा की है। इससे टेक्सटाइल उद्यमियों ने शुक्रवार को ही छोटी दीवाली मना ली है। हालांकि इसका लाभ 27 जुलाई से मिलेगा। जीएसटी रिटर्न भरने की प्रक्रिया को आसान किया गया है। सालाना पांच करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाले उद्योग तिमाही रिटर्न भर सकेंगे। जीएसटीआर-04 को वापस ले लिया गया है।


मैवाड़ चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के महासचिव आरके जैन ने बताया कि जीएसटी को लेकर जयपुर में गत दिनों हुई कार्यशाला में चैम्बर ने टेक्सटाइल के विविंग सेक्टर को इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिफण्ड नहीं मिलने का मुदद उठाया था। साथ ही आईटीसी-०4 को हटाने या सरलीकरण की मांग रखी थी। इन दोनों मागों को मानते हुए जीएसटी काउसिंल ने विविंग सेक्टर को राहत देते हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिफण्ड देने की घोषणा की है। जीएसटी में आईटीसी-04 को भी समाप्त कर दिया है। जैन ने बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर के लिए यह सबसे बड़ी मांग थी।


अब इसका लाभ 27 जुलाई को अधिसूचना जारी होने के साथ मिलेगा। इ-वे बिल में भी राहत मिलेगी। इसके लिए भी काउसिंल ने राज्य सरकार को राहत देने के संकेत दिए है। उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को जयपुर में आयोजित जीएसटी पर कार्यशाला में राउंड टेबल चर्चा हुई थी। इसमें टेक्सटाइल उद्योग की समस्याओं को केंद्रीय वित्त गोयल और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने पेश करने के लिए चैम्बर को आमंत्रित किया था। संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल ने बताया कि आईटीसी०४ में जॉब वर्क पर छूट दी गई है।

रेलवे की परीक्षाएं 9 अगस्त से
भीलवाड़ा रेलवे बोर्ड ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षाएं 9 अगस्त से प्रारंभ होगी। पूरे देश में 26 हजार 502 पद है। ग्रुप डी भर्ती के लिए फिलहाल लिखित परीक्षा की तिथि तय नहीं की गई है।