13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल बागड़े दो दिवसीय दौरे पर आएंगे भीलवाड़ा

नगर माहेश्वरी सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा व अगले दिन लेंगे अधिकारियों की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
Governor Bagde will come to Bhilwara on a two-day visit

Governor Bagde will come to Bhilwara on a two-day visit

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े रविवार शाम को वस्त्रनगरी आएंगे। बागड़े रविवार शाम 6.15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद वे नगर माहेश्वरी सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रात्रि 8.30 बजे रामेश्वरम पहुंचेंगे। बागड़े रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि राज्यपाल बागड़े सोमवार सुबह 9.30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे। कलक्टर ने इसे लेकर शनिवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्यपाल बागड़े के दौरे के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बागड़े की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक के संबंध में सभी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए। दौरे के दौरान पुलिस विभाग को सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा विभाग को मेडिकल संबंधित व्यवस्था करने के साथ ही अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।